
तिरुवनंतपुरम। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में ताजा खबर केरल से आई है। एक आरटीआई के जवाब में केरल पर्यटन विभाग ने बताया है कि ज्योति मल्होत्रा को उसने डिजिटल आउटरीच कैंपेन के लिए रखा। आरटीआई के जवाब में केरल के पर्यटन विभाग ने कहा है कि ज्योति मल्होत्रा ने राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों का दौरा भी किया।
केरल के पर्यटन विभाग ने बताया है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा राज्य में कहां-कहां गई थी। केरल पर्यटन विभाग के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा ने उसके डिजिटल आउटरीच कैंपन के तहत कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार का दौरा किया था। ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब दर्शकों के लिए केरल के इन सभी पर्यटन स्थलों के वीडियो भी बनाए थे। इनमें से एक वीडियो वायरल भी हुआ था। इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने कन्नूर में पारंपरिक नृत्य थिय्यम देखा था। उस दौरान ज्योति ने केरल की बनी साड़ी भी पहनी थी।
33 साल की ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की है। उसके यूट्यूब चैनल का नाम ‘ट्रैवेल विद जो’ है। केरल के पर्यटन विभाग ने साल 2024-2025 के लिए केरल के पर्यटन स्थलों के प्रमोशन के लिए ज्योति मल्होत्रा और अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को काम दिया था। आरटीआई के जवाब से पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा की केरल में यात्रा, रहने और अन्य खर्चे केरल सरकार ने किए थे। हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था। ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि उसने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की। ज्योति पर पुलिस का आरोप है कि उसके रिश्ते पाकिस्तान के उच्चायोग में काम करने वाले दानिश से थे। दानिश भारत में जासूसी कराता था। ज्योति मल्होत्रा पर ये आरोप भी लगा है कि पाकिस्तान की यात्रा के दौरान वो वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोगों से मिली थी। फिलहाल ज्योति मल्होत्रा जेल में है। उसके वकील का कहना है कि सारे आरोप गलत हैं।