newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Central Vista Project: अमानतुल्लाह ने PM को चिट्ठी लिखकर दी चेतावनी, कहा-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से मस्जिदों को नुकसान, तो लोगों ने बजा दी बैंड

Central Vista Project: अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से मानसिंह रोड पर ज़ाब्ता गंज मस्जिद,वाइस प्रेसिडेंट आवास की मस्जिद और कृषि भवन की मस्जिद को नुक़सान पहुँचाया जा सकता है।इस संदर्भ में हम पीएम मोदी और हरदीप सिंह पुरी जी से राब्ता करेंगे। किसी भी हालात में इन मस्जिदों का मस्जिदों को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा को लेकर सियासत जारी है। दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अमानतुल्लाह खान ने इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए है। इतना ही नहीं अमानतुल्लाह खान ने ये भी दावा कर दिया है कि सेंट्रल विस्टा की वजह से उस इलाके में बनी कई मस्जिदों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए एक चिट्ठी भी लिखी है। हालांकि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाने पर वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

Central Vista Project

अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से मानसिंह रोड पर ज़ाब्ता गंज मस्जिद,वाइस प्रेसिडेंट आवास की मस्जिद और कृषि भवन की मस्जिद को नुक़सान पहुँचाया जा सकता है।इस संदर्भ में हम पीएम मोदी और हरदीप सिंह पुरी जी से राब्ता करेंगे। किसी भी हालात में इन मस्जिदों का मस्जिदों को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की वजह से कई पुरानी मस्जिदों को संभावित नुक्सान की ख़बर मिली थी, इस मामले में मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र जी को चिट्टी लिखकर मस्जिदों को नुक़सान न पहुंचाने की मांग की और दस दिनों के अंदर इस मुद्दे पर सरकार का स्पष्टीकरण मांगा।

वहीं पीएम मोदी को चेतावनी देने वाले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए।