newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय’, प्राण प्रतिष्ठा से पहले सामने आया राम मंदिर का वीडियो , आप भी देखिए

Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब 24 घंटे से भी कम का समय शेष रह गया है। कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अयोध्या को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती कर दी गई है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 जवनरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसमें शामिल होने के बाबत राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से अनेकों गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है, जिसे कुछ लोगों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है, तो कुछ ने ठुकरा दिया है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका दावा है कि राम मंदिर अभी तैयार नहीं हुआ है, मगर बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सियासी मुनाफा पाने के लिए आनन-फानन में मंदिर का उद्घाटन करने जा रही है। बीते दिनों जब इंडिया गठबंधन को मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया था, तो उसे ठुकरा दिया गया था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सवाल किया गया, तो उन्होंने यह कहकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि अगर कोई इस कार्यक्रम में जाना चाहता है, तो जा सकता है। हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारी पार्टी ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला इसलिए किया है, क्योंकि बीजेपी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील करके रख दिया है, जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है।


उधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब 24 घंटे से भी कम का समय शेष रह गया है। कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अयोध्या को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबलों की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिन्हें ट्रस्ट की ओर से न्योता मिला है।

ध्यान दें, ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं को पास भी मिला है, जिसका मिलान क्यूआर कोड से किया जाएगा। अगर आपका मिलान सही पाया गया, तभी आपको मंदिर में प्रवेश मिलेगा अन्यथा रोक दिया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सघन तलाशी होगी। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा। वहीं, अगर किसी में किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाती है, तो उसे रोक दिया जाएगा।

वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राम मंदिर का पूरा दृश्य दिखाया गया है। आप इस वीडियो में मंदिर की पूरी रूपरेखा देख सकते हैं कि अंदर से यह कैसा दिख रहा है। यह वीडियो काफी सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

उधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिनों के अनुष्ठान पर हैं। अपने इस अनुष्ठान की शुरुआत उन्होंने नासिक के मंदिर से की थी। वहीं, बीते शनिवार को पीएम मोदी तमिलनाडु के रंगनाथस्वामी मंदिर गए थे, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए थे। वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कार्यक्रम से पहले किस तरह से मंदिर को सजाया जा रहा है।