देश
Rahul Vs BJP On Ambani: कांग्रेस की मनमोहन सरकार में अंबानी को दिया गया था गैस के मामले में फायदा, पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी ने किया खुलासा
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी को देश बेच दिया है। वहीं, अब एक नई किताब राहुल गांधी के इन आरोपों के उलट बात कहती दिख रही है। किताब बताती है कि उनकी ही पार्टी कांग्रेस के राज में अंबानी को फायदा पहुंचाया गया था।
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी को देश बेच दिया है। वहीं, अब एक नई किताब राहुल गांधी के इन आरोपों के उलट बात कहती दिख रही है। किताब बताती है कि उनकी ही पार्टी कांग्रेस के राज में अंबानी को फायदा पहुंचाया गया था। ‘एज गुड एज माई वर्ड: ए मेमॉयर’ शीर्षक वाली ये किताब मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर ने लिखी है। चंद्रशेखर ने अपनी इस किताब में लिखा है कि मुकेश अंबानी की रिलायंस को मनमोहन सिंह सरकार में किस तरह फायदा पहुंचाया गया।
मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट सेक्रेटरी रहे केएम चंद्रशेखर की फाइल फोटो।
किताब में केएम चंद्रशेखर ने लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय निविदा के तहत रिलायंस ने 2.34 डॉलर प्रति मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर गैस मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया था। फिर बाद में रिलायंस ने इस रेट में 4 गुना बढ़ोतरी की मांग की। जिसे तब पेट्रोलियम मंत्री रहे जयपाल रेड्डी ने खारिज कर दिया। पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी के मुताबिक इसके कुछ दिन बाद ही रेड्डी को पेट्रोलियम मंत्री पद से हटा दिया गया। फिर वीरप्पा मोइली को मंत्रालय मिला। फिर रिलायंस की गैस का मामला पीएम मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली आर्थिक सलाहकार परिषद को गया। साथ ही वित्त मंत्री रहे प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में उच्चाधिकार समिति भी बनी। किताब में लिखा है कि कुछ बदलावों के साथ रिलायंस के गैस के रेट बढ़ाने के फॉर्मूले को मंजूरी दे दी गई। ये देशहित में नहीं था। केएम चंद्रशेखर के मुताबिक 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद बेहतर फॉर्मूले को मंजूरी मिली।
Question is why was the Congress led UPA being dictated by Reliance, a private firm, which was servicing its interest, much to detriment of India? Rahul Gandhi’s Ambani? pic.twitter.com/phChosSkaI
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 14, 2023
बीजेपी ने चंद्रशेखर की इस किताब में रिलायंस को फायदा दिए जाने का खुलासा होने के बाद राहुल गांधी को घेरा है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने किताब के पन्नों की फोटो ट्वीट कर सवाल उठाया है। मालवीय ने लिखा है कि आखिर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपी सरकार को रिलायंस जैसी निजी कंपनी कैसे अपने हित में चला रही थी, कौन भारत के खिलाफ जाकर रिलायंस के हितों को देख रहा था? राहुल गांधी के अंबानी? बीजेपी के इस सवाल पर अभी कांग्रेस चुप है। सबकी नजर इस पर है कि पार्टी चंद्रशेखर के खुलासे पर क्या कहती है।