newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल से जारी पूछताछ के बीच दिल्ली में सियासी घमासान, हिरासत में लिए गए संजय सिंह सहित अन्य आप नेता

Delhi: इसके बाद उन्होंने यह भी दावा किया था कि सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन केंद्र की ओर से उन्हें गिरफ्तार करने का दबाव बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उधऱ, केजरीवाल के प्रकरण में भी लगातार उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्ली। नई शराब नीति मामले में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ जारी है। इस बीच जहां आप नेताओं का केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी लगातार महात्मा गांधी की समाधी स्थल राजघाट पर आप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। उधर, आप ने आशंका जताई है कि अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले गत 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को भी आठ घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि उनकी गिरफ्तारी की बात सीएम केजरीवाल ने एक टीवी इंटरव्यू में पहले ही कह दी थी।

इसके बाद उन्होंने यह भी दावा किया था कि सीबीआई सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थी, लेकिन केंद्र की ओर से उन्हें गिरफ्तार करने का दबाव बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। उधऱ, केजरीवाल के प्रकरण में भी लगातार उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इस पूरे मसले को लेकर आप का विरोध प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन में आप के कई नेता शामिल हुए। इस बीच कई नेताओं को हिरासत में भी ले लिया गया जिसमें आप सांसद संजय सिहं, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और बाकी पंजाब के भी कई आप नेताओं को भी हिरासत में लिया जा चुका है। उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आप के सभी नेताओं को नजफगढ़ ले जाया जा रहा है।

बता दें कि केजरीवाल से पूछताछ का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में जांच एजेंसी इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि सीबीआई के अलावा ईडी भी मामले की जांच कर रही है। ईडी अब तक इस मामले में दो पूरक आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है, जिसमें केजरीवाल का नाम नहीं है, लेकिन सीबीआई का दावा है कि मामले से जुड़े गवाहों ने केजरीवाल का नाम जिक्र किया था। बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।