newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shri Ramayan AC Deluxe Train : बढ़ती डिमांड के बीच रेलवे आज रवाना करेगी एक और श्री रामायण एसी डीलक्स ट्रेन, यहां जानिए रूट और किराया

Shri Ramayan AC Deluxe Train : ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान पहला पड़ाव श्री राम जन्मभूमि यानि अयोध्या स्टेशन के पर लेगी, यात्री यहां तसल्ली से ठहरकर हनुमान मंदिर, रामजन्मभूमि, और नंदीग्राम के दर्शन कर सकेंगे। इसके पश्चात ट्रेन सीतामढ़ी की ओर रवाना होगी, यहां पर यात्रियों को जानकी जन्मस्थान और नेपाल में जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन करने का समय दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेन अपने रूट पर आगे बढ़ते हुए अपने अगले पड़ाव यानि बक्सर में रुकेगी जहाँ रामरेखा घाट व प्राचीन मंदिरों के दर्शन के बाद ट्रेन आगे की ओर कशी की तरफ बढ़ जाएगी। इस रुत के दौरान यात्री कई जगह से ट्रेन में सवार हो सकते हैं, या उतर सकते हैं जैसे कुछ प्रमुख स्टेशन होंगे-गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला, इटावा, कानपुर, और लखनऊ स्टेशन ट्रेन आते जाते समय रुका करेगी।

नई दिल्ली। देशभर से श्री राम मंदिर जाने के लिए एक लंबे समय से श्री रामायण यात्रा डीलक्स AC ट्रेन की डिमांड उठती रही है। लेकिन अब इस मांग को लेकर आवाज थोड़ी तेज होने लगी, जैसे-जैसे राम मंदिर निर्माण का काम पूरा होने का समय नजदीक आता जा रहा है। यही वो कारण है जिसके चलते IRCTC डिमांड के आधार पर ट्रेन चला रही है। लोगों को भगवान श्री राम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराने के लिए श्री रामायण यात्रा एसी डीलक्स ट्रेन आज से दिल्ली के सफ़दरजंग इलाके से रवाना की जाएगी। इससे पूर्व आपको बता दें कि 25 भारत गौरव यात्रा ट्रेनें चल चुकी हैं। ये ट्रेन यात्रियों को भगवान राम से जुड़े हुए स्थानों के दर्शन करवाने के लिए खास तौर पर चलाई जा रही है।

अगर बात करें ट्रेन की टाइमिंग और कोचेस क, तो आपको बता दें कि इस ट्रेन में दो तरह के कोच दिए जाएंगे, पहला कोच फर्स्ट एसी और दूसरा कोच सेकंड एसी को बताया जा रहा है, वहीं दोनों कोचों की सुविधाओं के अनुसार उनका किराया भी अलग अलग निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि ट्रेन का सफर बेहद मजेदार होने के साथ लंबा भी होगा। ट्रेन का पूरा सफर 17 रात और 18 दिन का होगा। गौर करने वाली बात ये है कि इस ट्रेन का मकसद भारतीय रेलवे की मुहिम, ‘देखो अपना देश’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ को बढ़ावा देना है।

क्या होगा यात्रा का रूट ?

रेलवे के अनुसार देश के वो ज्यादातर प्रसिद्ध स्थान जो भगवन श्री राम से जुड़े हुए हैं, ये ट्रेन उनसे होकर गुजरेगी, जैसे – नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, हम्पी, नासिक, रामेश्वरम, नागपुर और भद्राचल, इन सभी स्थानों पर घुमाते हुए यात्रियों को ट्रेन वापस राजधानी दिल्ली तक छोड़ेगी।

यहां होगा ट्रेन का पड़ाव

आपको बता दें कि ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान पहला पड़ाव श्री राम जन्मभूमि यानि अयोध्या स्टेशन के पर लेगी, यात्री यहां तसल्ली से ठहरकर हनुमान मंदिर, रामजन्मभूमि, और नंदीग्राम के दर्शन कर सकेंगे। इसके पश्चात ट्रेन सीतामढ़ी की ओर रवाना होगी, यहां पर यात्रियों को जानकी जन्मस्थान और नेपाल में जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन करने का समय दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेन अपने रूट पर आगे बढ़ते हुए अपने अगले पड़ाव यानि बक्सर में रुकेगी जहाँ रामरेखा घाट व प्राचीन मंदिरों के दर्शन के बाद ट्रेन आगे की ओर कशी की तरफ बढ़ जाएगी। इस रुत के दौरान यात्री कई जगह से ट्रेन में सवार हो सकते हैं, या उतर सकते हैं जैसे कुछ प्रमुख स्टेशन होंगे-गाजियाबाद, अलीगढ, टूंडला, इटावा, कानपुर, और लखनऊ स्टेशन ट्रेन आते जाते समय रुका करेगी।

क्या होगा किराया ?

अगर बात करें किराए की तो टिकट 2AC के लिए प्रति व्यक्ति 1,14,065 रुपये और 1 एसी क्लास केबिन के लिए 1,46,545 रुपये और 1AC कूप के लिए 1,68,950 रुपये से निर्धारित की गई है, इसमें सुविधाओं के हिसाब से बदलाव हो सकते हैं।