newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vijendar Singh Joins BJP : कांग्रेस से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच मुक्केबाज विजेंदर सिंह बीजेपी में हुए शामिल

Vijendar Singh Joins BJP : बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि लोगों की और खासतौर से खिलाड़ियों को होने वाली समस्याओं को मैं दूर कर सकूं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले देश के जाने माने मुक्केबाज विजेंदर सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए। विजेंदर सिंह ने 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में मुक्केबाजी में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा भी उन्होंने कई अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी देश के लिए पदक जीते हैं। 2006 में दोहा में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने ब्रोंज मेडल जीता। विजेंदर को भारत के सर्वोच्च खेल अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त विजेंदर को पद्म श्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कहा कि मैं देश के विकास और जनता की सेवा के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि लोगों की और खासतौर से खिलाड़ियों को होने वाली समस्याओं को मैं दूर कर सकूं। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को अगर कोई समस्या होगी तो मैं उससे बात करके उस समस्या का हल निकालने का प्रयास करूंगा। पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि विजेंदर सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं। कहा जा रहा था कि कांग्रेस विजेंदर को मथुरा से चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही थी मगर आज विजेंदर के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया।

आपको बता दें कि विजेंदर सिंह पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। विजेंदर साल 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस की टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लड़े थे हालांकि इस चुनाव में वो बीजेपी कैंडिडेट रमेश विधूड़ी से हार गए थे। इसके अलावा विजेंदर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी हिस्सा रहे थे। इस दौरान उनकी राहुल गांधी के साथ मूछों में ताव देते हुए एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर को खुद राहुल गांधी ने शेयर करते हुए लिखा था, ‘मूछों पर ताव, बाज़ुओं में दम, फौलादी इरादे, जोशीले कदम।‘