newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NEET Exam Controversy EOU Sent Notice To 9 Students : नीट परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच ईओयू ने 9 छात्रों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

NEET Exam Controversy EOU Sent Notice To 9 Students : सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाकी बचे 9 परीक्षार्थियों की जानकारी ईओयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से मांगी थी। इसके बाद एनटीए ने ईओयू को इन 9 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भेजे थे। अब एडमिट कार्ड पर लिखे पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच पटना इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट (ईओयू) ने 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है। ईओयू नीट पेपर लीक के आरोपों की जांच कर रही है। ईओयू ने इन सभी परीक्षार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए कार्यालय है। ईओयू के अधिकारी इन परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से साल्वर गिरोह के साथ उनके कनेक्शन को लेकर सवाल करेंगे।

इन सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर और उनके पते की जानकारी ईओयू को छात्रों के एडमिट कार्ड के जरिए मिली। इससे पहले छानबीन में सॉल्वर गिरोह के पास 13 परीक्षार्थियों के रोल कोड मिले थे। इनमें से चार को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बाकी बचे 9 परीक्षार्थियों की जानकारी ईओयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से मांगी थी। एनटीए सरकार की वो संस्था है जो नीट का पेपर कराती है। इसके बाद एनटीए ने ईओयू को इन 9 परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भेजे थे। अब एडमिट कार्ड पर लिखे पते पर नोटिस भेजकर परीक्षार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उधर, नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते छात्र अब सड़क पर उतर आए हैं। कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने भी नीट परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

दूसरी तरफ, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि केंद्र सरकार नीट परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समता के साथ समाधान किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं होगा और किसी भी बच्चे का करियर खतरे में नहीं पड़ेगा। नीट परीक्षा से संबंधित तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में हैं। केंद्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार छात्रों की भलाई के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी। नीट की काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और इस दिशा में बिना किसी भ्रम के आगे बढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण है।