newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार में जारी उठापटक के बीच अब लालू की छोटी बेटी हुई हमलावर, ‘सूअर’ शब्द का इस्तेमाल कर नीतीश पर बोला हमला

Bihar: बीते दिनों कर्पूरी ठाकुर आवास पर सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर हमला बोला था। हालांकि, उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया था, जिसके बाद लालू की बड़ी बेटी ने नीतीश पर हमला बोला था।

नई दिल्ली। बिहार में चल रही राजनीतिक उठपटक के बीच अब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी ने नाम लिए बगैर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट कर अपने पिता और लालू और भाई को शेर की संज्ञा दी है। लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके पिता और भाई शेर की मुद्रा में नजर आ रहे हैं। वहीं, उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी कर दी है। हालांकि, अभी तक राज लक्ष्मी अभी अपने बयान पर कायम हैं। उन्हें अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया है। बता दें कि यहां इस मुद्दे का जिक्र करना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि इससे पहले लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी ने जारी राजनीतिक उठापटक को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार में राजनीतिक उठापटक तेज हो चुकी है। चर्चा है कि नीतीश कभी-भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बीजेपी के प्रति उनकी नजदीकियां बढ़ रही हैं। बीते दिनों खुद अमित शाह ने एक साक्षात्कार के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि अगर नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी में शामिल होने के संदर्भ में कोई प्रस्ताव आता है, तो हम इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे। इसके अलावा बीते दिनों जब बिहार के पूर्व कर्पूरी ठाकुर को केंद्र की मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया था, तो नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और उन्होंने यह भी कहा था कि हम पिछले कई सालों से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया था।

nitish kumar

यही नहीं, बीते दिनों कर्पूरी ठाकुर आवास पर सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर हमला बोला था। हालांकि, उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया था, जिसके बाद लालू की बड़ी बेटी ने नीतीश पर हमला बोला था। वहीं, अब बिहार में जारी इस राजनीतिक कलह के बीच जारी बैठक अब संपन्न हो चुकी है। अब ऐेसे में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।