newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah On Naxal Encounter : अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की फिर जताई प्रतिबद्धता

Amit Shah On Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 16 नक्सलियों के एनकाउंटर पर अमित शाह ने सुरक्षाबलों की वीरता की सराहना की है। अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, नक्सलवाद पर एक और प्रहार। हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में 16 नक्सलियों के एनकाउंटर पर अमित शाह ने सुरक्षाबलों की वीरता की सराहना की है। अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, नक्सलवाद पर एक और प्रहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पित हैं।

अमित शाह ने सुरक्षाबलों की पीथ थपथपाते हुए कहा, हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक अभियान में 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया है और स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। यह एक बहुत बड़ी सफलता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, हथियार रखने वालों से मेरी अपील है कि हथियार और हिंसा से बदलाव नहीं आ सकता, केवल शांति और विकास ही बदलाव ला सकता है। गृहमंत्रालय ने नक्सल रोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को छूट दे रखी है। देश से नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा करने की दिशा में आए दिन नक्सलियों के एनकाउंटर हो रहे हैं।

इससे पहले 20 मार्च को 22 नक्सली मारे गए थे। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सलियों को मार गिराया था। इसी दिन कांकेर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में चार नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी। बता दें कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में नक्सलियों को लगभग पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। बहुत से नक्सली हथिथार छोड़कर मुख्य धारा में लौट गए हैं और कई जेल में बंद सजा काट रहे हैं। छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी अभियान जारी है और जल्द ही नक्सलियों का यहां से भी खात्मा हो जाएगा।