newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Interview: गुजरात दंगों में PM मोदी को सुप्रीम कोर्ट से भी मिली क्लीनचिट तो अमित शाह में कहा ‘भगवान शंकर की तरह उन्होंने सालों साल विषपान किया और…’

गृहमंत्री ने कहा कि दो दशक से मोदी और बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है और अब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि सभी आरोप राजनीति से प्रेरित और दुरभिसंधि वाले थे। शाह ने कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए, उनकी अंतरात्मा मरी नहीं है तो उनको मोदी और बीजेपी से माफी मांगनी चाहिए।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जाकिया जाफरी की अर्जी ठुकराए जाने और गुजरात दंगों में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मोदी तो इस मामले में भगवान शंकर की तरह विषपान करते रहे। उन्होंने कहा कि गोधरा कांड की वजह से ही गुजरात में दंगे हुए। बता दें कि कारसेवकों को साबरमती एक्सप्रेस में जिंदा जलाए जाने के बाद साल 2002 में गुजरात में दंगे भड़के थे और सैकड़ों लोगों की जान गई थी। उस वक्त मोदी गुजरात के सीएम थे।

शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि 5 साल के शासन की तुलना करें, तो पता चल जाएगा कि बीजेपी या कांग्रेस किसके समय ज्यादा दंगे हुए। उन्होंने कहा कि मैंने मोदीजी को नजदीक से इस दर्द को झेलते देखा है और बहुत मजबूत मन वाला ही ये स्टैंड ले सकता है। गृहमंत्री ने कहा कि दो दशक से मोदी और बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है और अब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि सभी आरोप राजनीति से प्रेरित और दुरभिसंधि वाले थे। शाह ने कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए, उनकी अंतरात्मा मरी नहीं है तो उनको मोदी और बीजेपी से माफी मांगनी चाहिए। शाह ने कहा कि बीजेपी विरोधी दल, एक विचारधारा से जुड़े पत्रकार और एनजीओ ने इतना प्रचार किया कि लोग इनकी बात ही सही मानने लगे। यहां तक कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जाकिया जाफरी भी किसी और के निर्देश पर अर्जी पर अर्जी लगा रही थीं।

शाह ने एक सवाल पर कहा कि गुजरात सरकार ने एक दिन की देरी के बगैर सेना बुला ली थी। दिल्ली में सेना का मुख्यालय है। फिर भी 3 दिन तक सिखों का नरसंहार होता रहा। कितनी एसआईटी बनी, हमने एसआईटी बनाई और आज ये लोग हमपर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोधरा में ट्रेन में आग के बाद दंगे पूर्व नियोजित नहीं थे। इस पर स्टिंग भी जान बूझकर किया गया था। उन्होंने कहा कि मोदीजी से भी पूछताछ हुई, मुझे भी गिरफ्तार किया गया, लेकिन तब हमने कोई धरना-प्रदर्शन नहीं किया था।