नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जाकिया जाफरी की अर्जी ठुकराए जाने और गुजरात दंगों में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया जाहिर की है। समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि मोदी तो इस मामले में भगवान शंकर की तरह विषपान करते रहे। उन्होंने कहा कि गोधरा कांड की वजह से ही गुजरात में दंगे हुए। बता दें कि कारसेवकों को साबरमती एक्सप्रेस में जिंदा जलाए जाने के बाद साल 2002 में गुजरात में दंगे भड़के थे और सैकड़ों लोगों की जान गई थी। उस वक्त मोदी गुजरात के सीएम थे।
#WATCH | …Basic reason for the riots was Godhra train burning. 59 people, incl a 16-day-old child, were set on fire…No parade was done, it’s false. They were taken to Civil Hospital & bodies were taken by families to their homes in closed ambulances: HM on 2002 Gujarat riots. pic.twitter.com/PrFFrfVSCV
— ANI (@ANI) June 25, 2022
शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि 5 साल के शासन की तुलना करें, तो पता चल जाएगा कि बीजेपी या कांग्रेस किसके समय ज्यादा दंगे हुए। उन्होंने कहा कि मैंने मोदीजी को नजदीक से इस दर्द को झेलते देखा है और बहुत मजबूत मन वाला ही ये स्टैंड ले सकता है। गृहमंत्री ने कहा कि दो दशक से मोदी और बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है और अब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि सभी आरोप राजनीति से प्रेरित और दुरभिसंधि वाले थे। शाह ने कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए, उनकी अंतरात्मा मरी नहीं है तो उनको मोदी और बीजेपी से माफी मांगनी चाहिए। शाह ने कहा कि बीजेपी विरोधी दल, एक विचारधारा से जुड़े पत्रकार और एनजीओ ने इतना प्रचार किया कि लोग इनकी बात ही सही मानने लगे। यहां तक कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जाकिया जाफरी भी किसी और के निर्देश पर अर्जी पर अर्जी लगा रही थीं।
#WATCH |Today SC said Zakia Jafri worked on someone else’s instructions. NGO signed affidavits of several victims&they didn’t even know. Everyone knows Teesta Setalvad’s NGO was doing this. When UPA Govt came to power at that time, it helped the NGO: HM Shah on 2002 Gujarat riots pic.twitter.com/wQ8yMwqxG7
— ANI (@ANI) June 25, 2022
शाह ने एक सवाल पर कहा कि गुजरात सरकार ने एक दिन की देरी के बगैर सेना बुला ली थी। दिल्ली में सेना का मुख्यालय है। फिर भी 3 दिन तक सिखों का नरसंहार होता रहा। कितनी एसआईटी बनी, हमने एसआईटी बनाई और आज ये लोग हमपर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोधरा में ट्रेन में आग के बाद दंगे पूर्व नियोजित नहीं थे। इस पर स्टिंग भी जान बूझकर किया गया था। उन्होंने कहा कि मोदीजी से भी पूछताछ हुई, मुझे भी गिरफ्तार किया गया, लेकिन तब हमने कोई धरना-प्रदर्शन नहीं किया था।
#WATCH | “Modi ji didn’t do drama while appearing before SIT – come out in my support, call MLAs-MPs & stage dharna…If SIT wants to question CM,he himself is ready to cooperate. Why protest?..,” says HM in an apparent jibe at Congress protest over Rahul Gadhi’s ED questioning pic.twitter.com/f068nslYJ5
— ANI (@ANI) June 25, 2022