नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी ही सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। वहीं इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें, 18 सिंतबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पद से इस्तीफा देने के साथ ही अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया था कि वो अब पार्टी में नहीं रहेंगे और कुछ दिनों बाद ही कैप्टन नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा।
दरअसल आगामी चुनाव को लेकर सोमवार को कैप्टन अमरिंदर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फेंस के दौरान इस बात का ऐलान किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी।
In principle,a decision has been taken,now seat adjustment is to be done.We’ll also do seat adjustments with Dhindsa sahab’s party.I’ll tell both parties that we should pick winners, support those candidates: Capt Amarinder Singh on question of alliance with BJP for Punjab polls pic.twitter.com/TImmIvBy3E
— ANI (@ANI) December 6, 2021
वहीं अब अमरिंदर सिंह के इस फैसले के बाद पंजाब में कांग्रेस के लिए दोबारा वापसी का रास्ता अब और मुश्किल हो गया है। खास बात ये है कि जो अमरिंदर सिंह कलतक भाजपा पर हमलावर थे अब वो ही कैप्टन पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलकर सियासत के मैदान में साथ नजर आते दिखेंगे।