newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh: पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल, लेकिन उसके 11 साथी खाएंगे अब जेल की हवा, हुई ये बड़ी कार्रवाई

Amritpal Singh: इन सभी लोगों को विगत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से कुछ लोगों को गत 18 मार्च को वैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, पुलिस ने अमृतपाल की फरारी में शामिल दो मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस की कार्रवाई अमृतपाल और उसके गुर्गों के खिलाफ लगातार जारी है, लेकिन वो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर वो पुलिस की गिरफ्त में कब आएगा। उधर, उसके गनमैन गोरखाबाबा को सलाखों के पीछे भेज दिया है। उसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। बता दें कि अब तक अमृतपाल के 100 से भी ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन कोई भी अमृतपाल के खिलाफ मुंह खोलने की जहमत नहीं उठा रहा है।

amritpal singh

बता दें कि आज अमृतपाल के 11 साथियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  इस बीच सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। गिरफ्तार किए  लोगों में हरमिंदर सिंह, गुरवीर सिंह, अजयपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, स्वरीत गुरलाल सिंह,संगरूर निवासी गुरप्रीत सिंह, अमृतसर के शहीद उधम सिंह नगर निवासी भूपिंदर सिंह, सुखमनप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह (चालक) शामिल है। इन सभी लोगों को विगत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से कुछ लोगों को गत 18 मार्च को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, पुलिस ने अमृतपाल की फरारी में शामिल दो मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है। ध्यान रहे कि बीते दिनों सामने आए वीडियो में अमृतपाल फरारी काटने के दौरान ब्रेजा कार के बाद मोटरसाइकल से फरार होता हुआ दिखा था। उधर, बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में पुलिस अमृतपाल की पत्नी से भी पूछताछ कर सकती है। जल्द ही उसे समन जारी किया जा सकता है।

वहीं, अमृतपाल की धरपकड़ के लिए पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट व्यवस्था बंद कर दी गई है। कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई। उधर, पुलिस भी कार्रवाई भी जारी है। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए माना जा रहा है कि जल्द ही जांच की जिम्मेदारी एनआईए अपने कांधे पर ले सकती है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।