newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritpal Singh: फिर नजर आया अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत, महज 2 किलोमीटर की दूरी पर दिखा भगौड़ा

Amritpal Singh: बता दें कि यह वीडियो जिसमें अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत सिंह दिखाई दे रहे हैं वह वीडियो होशियारपुर के डेरा तपोवन साहिब के पास का बताया जा रहा हैं, जो कि डेरा मनराइया गांव से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 28-29 मार्च में किसी एक दिन का बताया जा रहा हैं।

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह जिसको ढ़ूढ़ने में पंजाब पुलिस दिन रात एक किए हुए हैं। अमृतपाल सिंह 14 दिन से पंजाब पुलिसे के साथ चूहे बिल्ली का खेल-खेल रहा हैं। पंजाब पुलिस पूरे जोरो-शोरो से अमृतपाल को पकड़ने में जुटी हुई हैं। वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल के कई साथियों को पंजाब पुलिस पकड़कर उसे अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक खालिस्तानी समर्थक को पकड़ने में असफल रह रही हैं। वहीं इसी बीच अब भगोड़े अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत सिंह का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें दोनों होशियारपुर के डेरा तपोवन साहिब के पास दिख रहे हैं।

अमृतपाल सिंह और उसके साथी का नया वीडियो

बता दें कि यह वीडियो जिसमें अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत सिंह दिखाई दे रहे हैं वह वीडियो होशियारपुर के डेरा तपोवन साहिब के पास का बताया जा रहा हैं, जो कि डेरा मनराइया गांव से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो 28-29 मार्च में किसी एक दिन का बताया जा रहा हैं। गौरतलब हैं कि अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत सिंह 28 मार्च को ही होशियारपुर के गांव मनराइया से ही इनोवा गाड़ी को छोड़कर भागे थे। वहीं पंजाब पुलिस भी भगौड़े अमृतपाल को पकड़ने की हर नाकाम कोशिश कर रही हैं। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने होशियारपुर में ‘ड्रोन सर्च ऑपरेशन’ भी चलाया हैं। अमृतपाल को लेकर पूरे पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी हैं। अब देखने वाली बात हैं कि 14 दिन से गायब वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह क्या पुलिस की गिरफ्त में आ पाएगा या नहीं।

amritpal Singh latest pic

खुद को सेरेंडर करने की बात को किया खारिज

वहीं आपको बता दें कि पुलिस गिरफ्त से बाहर अमृतपाल सिंह के इन 14 दिन में कई वीडियो सामने आ चुके हैं। अभी हाल ही में अमृतपाल सिंह का एक वीडियो आया था जिसमें उसने खुद को पुलिस के सामने सेरेंडर करने की बात को साफ खारिज किया हैं। साथ ही उसनें उसने सेरेंडर करने पर तीन शर्त रखी थी कि उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए। साथ ही उसकी दूसरी शर्त की उसे पंजाब जेल में ही रखा जाए और तीसरी की उसको जेल के अंदर मारा ना जाएं।

amritpal singh

अमृतपाल सिंह ने अपने वीडियो में अपने बाल कटे हुए फोटो पर भी जवाब देते हुए कहा था कि मैंने अपने केश कत्ल नहीं कराएं हैं मैं अपने केश काटने से पहले अपना सिर कटवाना पसंद करूंगा। बता दें कि बीते दिन अमृतपाल सिंह की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें उनके छोटे बाल और पगड़ी भी नहीं दिख रहे थे और उस तस्वीर में अमृतपाल सिंह काफी यंग दिख रहा था।