
होशियारपुर। वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह एक बार फिर पंजाब पुलिस को चकमा दे गया। ये वाकया मंगलवार रात पंजाब के होशियारपुर में हुआ। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और उसके दो साथियों को पकड़ने के लिए अभी इस इलाके में बड़ा अभियान छेड़ रखा है। 50 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह सील कर यहां के सभी गांवों और सभी खेतों में अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश पुलिस की टीमें कर रही हैं। अमृतपाल सिंह इससे पहले लुधियाना, हरियाणा और दिल्ली में देखा जा चुका है। हरियाणा में उसे शरण देने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया था।
Fugitive #AmritpalSingh spotted in Hoisharpur district of Punjab. Latest location tracked by punjab police, Search operation is underway in the area. pic.twitter.com/JJDXxJAGD9
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) March 28, 2023
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने बीती शाम एक गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। इस गाड़ी में अमृतपाल सिंह अपने दो साथियों के साथ था। अचानक अमृतपाल सिंह ने गाड़ी एक गांव की तरफ मोड़ दी। पुलिस उसके पीछे लगी थी। गांव में गुरुद्वारा के पास अमृतपाल सिंह और उसके साथी गाड़ी से उतरे और भाग निकले। पुलिस ने पूरे गांव को घेरकर हर घर और खेतों में अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश की। रातभर अभियान चला, लेकिन तीनों नहीं मिले। फिर और पुलिसबल के साथ केंद्रीय बलों के जवानों को बुलाकर 50 किलोमीटर के इलाके को सील किया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस यहां अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश कर रही थी।
खास बात ये कि मंगलवार को ही पंजाब पुलिस ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बताया था कि अमृतपाल जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल, हाईकोर्ट में अमृतपाल के वकील ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दे रखी है। अमृतपाल सिंह के वकील का दावा है कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को गिरफ्तार कर रखा है। वहीं, पंजाब पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया कि अमृतपाल उसकी गिरफ्त में नहीं है। पुलिस पहले भी कई बार ये बात कह चुकी है।