नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर पंजाब के मोगा जिले के रोडा गांव स्थित एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है या उसने खुद सरेंडर किया? इस बात को लेकर अभी बहस का बाजार गुलजार है, जहां पंजाब पुलिस का दावा है कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके परिजनों ने कहा कि उसने सरेंडर किया है। उधर, पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन गिल के मुताबिक, रोड़ा गांव के गुरुद्वारे को पुलिस द्वारा चारों तरफ से घेर लिया गया था, जिसके बाद उसके पास भागने के विकल्प नहीं बचे थे। वहीं, दूसरी तरफ अकाली दल का दावा है कि अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि उसने खुद आत्मसमर्पण किया है। कहा जा रहा है कि इससे पहले भी तो पुलिस ने मोगा की तलाशी ली थी, लेकिन तब तो उसके बारे में कुछ भी पता नहीं लगा था।
इससे पहले अमृतपाल ने गत 26 मार्च को एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने खुद के सुरक्षित होने की बात कही थी। गिरफ्तारी से पहले उसने गरुद्वारे में भाषण दिया और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसका साथ दिया। बता दें कि अमृतपाल की गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस ने कई राज्यों में तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और राजस्थान शामिल है, लेकिन उसके बारे में कुछ जानकारी सामने नहीं आई थी। यही नहीं, बीते दिनों अमृतपाल और उसकी पत्नी किरणदीप कौर के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। यही नहीं, किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से इमिग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया था। वो लंदन भागने की फिराक में थी। बता दें कि किरणदीप कौर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। ऐसे में वो विदेश नहीं जा सकती है। गत दिनों उससे अमृतपाल के बारे में पूछताछ भी की गई थी, लेकिन उसने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया था।
वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी पर उसके पिता तरसेम सिंह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उसके पिता ने यह मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनका बेटा खालिस्तानी मुहिम में जुड़ा हुआ था। तरसेम सिंह का कहना है कि उनका बेटा पंजाब में नशे के लत में फंसे युवाओं को छुड़ाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि गुरु साहब की सोच थी कि पंजाब नशा मुक्त होना चाहिए। अमृतपाल के पिता ने सिख संगत से अपील की है कि उनके बेटे की मुहिम को आगे बढ़या जाए। तरसेम सिंह ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से खबर मिली कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि म़ीडिया में अमृतपाल की फरारी के दौरान की तस्वीरें सही नहीं दिखाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने अमृतपाल के साथ जितने भी बच्चों को तंग किया है, हम उनके साथ हैं। वहीं, अमृतपाल के चाचा ने कहा कि उनके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि उसने खुद आत्मसमर्पण किया है। वहीं, अब अमृतपाल के पिता के उक्त बयान को भड़काऊ बताया जा रहा है।
बता दें कि पिछले 35 दिनों से पंजाब पुलिस को अमृतपाल की तलाश थी। इससे पहले अमृतपाल के कई साथियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया था। बीते दिनों उसके करीबी पपलप्रीत और जोगा सिंह पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा था। अमृतपाल की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तारी हुई है। वहीं, अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मोगा में सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने सभी लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। प्रदेश में सभी गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर है।