newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritsar Blast: धमाकों से हिला अमृतसर, स्वर्ण मंदिर के पास 36 घंटों में 2 धमाके, जांच में जुटी पुलिस

Amritsar Blast: वहीं शनिवार को हुए धमाके को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी हासिल की है। पुलिस के शनिवार दोपहर को हुए धमाके को लेकर बताया है कि धमाके में  मेटल के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि धमाके में पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल करके धमाके को अंजाम दिया गया है

नई दिल्ली। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास सोमवार सुबह दोबारा धमाका हुआ है। ये घटना बीते 36 घंटों में दूसरी घटना है। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस लगातार धमाको के पीछे का कारण पता लगाने में जुटी है। इससे पहले शनिवार को भी सारागढ़ी पार्किंग में धमाका हुआ था। धमाके में आसपास की दुकानें चपेट में आ गई थी और कुछ लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि दूसरे धमाके में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा ले रही हैं।

punjab

सोमवार सुबह दोबारा हुआ धमाका

वहीं शनिवार को हुए धमाके को लेकर पुलिस ने बड़ी जानकारी हासिल की है। पुलिस के शनिवार दोपहर को हुए धमाके को लेकर बताया है कि धमाके में  मेटल के कई टुकड़े बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि धमाके में पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल करके धमाके को अंजाम दिया गया है।साथ ही इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बिना जांच के धमाके को चिमनी का धमाका बता दिया था, जिससे पुलिस की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है।

punjab1

इलाके को किया सील

पार्किंग इलाके में जहां-जहां धमाके हुए हैं, पुलिस वहां फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही हैं। हालांकि पुलिस ने कुछ इलाके को संवेदनशीलता की दृष्टि से सील कर दिया लेकिन पूरा इलाका सील नहीं किया गया है। आज सुबह हुए धमाके में विस्फोट की जगह से पुलिस ने कुछ संवेदनशील चीजों को बरामद किया है, जिनकी जांच  फोरेंसिक टीम कर रही हैं। वहीं अमृतसर एडीसीपी,मेहताब सिंह ने कहा है कि हम पुष्टि कर रहे हैं। यहां स्थिति सामान्य है। यहां तोड़फोड़ रोधी, बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीमें हैं। एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है..