newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahua Moitra: अनंत देहाद्रोही ने दिल्ली पुलिस को लिखी चिट्ठी, सांसद महुआ मोइत्रा पर लगाए ये गंभीर आरोप

Mahua Moitra: हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है।

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले वकील अनंत देहाद्रोही ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनकी जान को खतरा है और यह सबकुछ ऐसे वक्त में हुआ है, जब उन्होंने बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता अनंद देहाद्रोही और महुआ मोइत्रा के खिलाफ पहले कभी अच्छे संबंध हुआ करते थे, लेकिन कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद हुआ है, तब से दोनों के बीच रिश्तों में कथित तौर पर खटास आ गई। दरअसल, अनंद देहाद्रोही ने महुआ मोइत्रा पर उनका कुत्ता चोरी करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्तों में खटास पैदा हो गई। यहां तक की मामाल कोर्ट में पहुंच गया। फिलहाल, ये मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन इस बीच अगर अनंत देहाद्रोही द्वारा दिल्ली पुलिस को लिखे लेटर की बात करें, तो उन्होंने कई ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिसे लेकर आगामी दिनों में सियासत गरम हो सकती है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता अनंत देहाद्रोही ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में यह भी दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है और उन पर लगातार दवाब बनाया जा रहा है कि वो अपनी शिकायत वापस ले लें। इतना ही नहीं, शिकायत वापस नहीं लेने पर उन्हें दुष्परिणाम भुगतने की भी धमकी दी जा रही है। अनंत देहाद्रोही ने अपने पत्र में दावा किया है कि शिकायत वापस नहीं लेने पर उनकी प्रतिष्ठा पर कुठाराघात किया जा सकता है। वहीं, अनंत देहाद्रोही ने अपने पत्र में यह भी कहा कि शिकायत वापस लेने पर उन्हें उनका कुत्ता भी वापस लौटाने की बात कही है, जिसे चोरी करने का आरोप महुआ मोइत्रा पर लगा है।

उधर, वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि टीएमसी सांसद का लोगों को धमकाने का लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने दावा किया है कि टीएमसी सांसद ने बारहखंभा रोड स्थित पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दो फर्जी शिकायत भी दर्ज कराई है। बहरहाल, अब इस पत्र पर आगामी दिनों में दिल्ली पुलिस का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि बीते दिनों बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर उनके हित में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था।

nishikantdubeymahuamoitra

इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है। उधर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद इसे प्रवर समिति को भेज दिया है। उधर, इस पूरे मुद्दे ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षियों को एकजुट कर दिया है। सभी का यही कहना है कि संसद में महुआ मोइत्रा अदानी को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल पूछती है। लिहाजा अब टीएमसी सांसद के आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, पूरे मामले को लेकर लोगों के अपने-अपने दावे हैं। ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।