newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar BJP Protest: पटना में BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर जेपी नड्डा से लेकर सम्राट चौधऱी तक का फूटा गुस्सा, जानें किसने क्या कहा ?

Bihar BJP Protest: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि, ‘नीतीश सरकार ने पूर्वनियोजित तरीके से पानी, आंसू गैस और लाठी के द्वारा भाजपा मोर्चे में आई जनता को पीटना शुरू किया है।

नई दिल्ली। आपने विधानसभा से लेकर लोकसभा तक कई मुद्दों को लेकर भारी हंगामा देखा होगा। आमतौर पर ये हंगामे किसी विषय पर मतभेद की वजह से देखने को मिलते हैं, लेकिन आज बिहार विधानसभा में जो दिखा है, उसने पूरे बिहारवासियों को शर्मसार कर दिया। जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी गईं। उससे एक बात तो साफ होती है कि देश में लोकतंत्र खतरे में हो या ना हो, लेकिन बिहार में लोकतंत्र जरूर खतरे में आ चुका है, क्योंकि लोकतंत्र की मूल विशेषता ही सवाल पूछना है। अब अगर नीतीश बाबू को विपक्षियों द्वारा पूछे गए सवालों से इतनी ही पीड़ा है, तो वो क्यों नहीं नैतिक जिम्मेदार लेते हुए अपने पद से निवृत्त हो जाते हैं।

अगर आप किसी पद पर विराजमान रहेंगे, तो आपसे आपके क्षेत्राधिकार में आने वाले विषयों को लेकर सवाल तो किए ही जाएंगे। आपसे ये तो पूछा ही जाएगा कि क्या बिहार में प्रतिभावान शिक्षकों की कमी हो चुकी है कि अब आपको दूसरे राज्यों से शिक्षकों को मंगवाना पड़ रहा है? यही एक सवाल तो आपसे विधानसभा में विपक्षियों ने पूछा था, लेकिन आपकी हुकूमत तो इस कदर तिलमिला गई कि विपक्षिय़ों पर ही लाठी भांजने पर आमादा हो गई।

क्या इनती कमजोर है आपकी लोकतांत्रिक सरकार? आपको बता दें कि जिस तरह से बिहार पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी है। आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और तो और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, उससे साफ जाहिर होता है कि अब नीतीश बाबू को आलोचना पसंद नहीं है। उन्हें आलोचना से घृणा हो चुकी है। शायद इसलिए अब वो अपने विरोध में उठ रहे सवालों को सिरे उठने से पहले ही खारिज कर दे रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कुकृत्यों पर बीजेपी का गुस्सा फूटा है। आइए , आगे आपको बताते हैं कि इस पर किसने क्या कहा ?

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्य़क्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि, ‘लाठी गोली की लठबंधन सरकार से हम डरने वाले नहीं है। हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है…. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांज रहे हैं।

बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज पर बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि, ‘नीतीश सरकार ने पूर्वनियोजित तरीके से पानी, आंसू गैस और लाठी के द्वारा भाजपा मोर्चे में आई जनता को पीटना शुरू किया है। एक शांतिपूर्ण मोर्चे पर इस प्रकार लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है और नीतीश जी और तेजस्वी लालू यादव जी के इस गुंडाराज को आज बिहार की जनता भुगत रही है। और जब इसके विरोध में लोग सड़क पर उतरे तो, जयप्रकाश नारायण जी से लोकतंत्र की सीख लेने वाले नीतीश जी उसी लोकतंत्र के विरुद्ध काम कर रहे हैं। इस बात पर धिक्कार है!

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है। महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के क़िले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है।जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नैतिकता तक भूल गये हैं।