newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anjali Car Drag Case: ‘निधि झूठ बोल रही है, मेरी बेटी शराब…’, अंजलि की मां ने साजिश की जताई शंका, दिल्ली पुलिस की भी अहम बैठक

नए साल से पहले की रात को दिल्ली में अंजलि को कार से घसीटा गया था। कार में बैठे लोग शराब के नशे में धुत थे। करीब 13 किलोमीटर तक कार में अंजलि फंसी रही थी। उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि शरीर का काफी हिस्सा घिस गया था। पसलियां बाहर आ गई थीं। इससे मौत हुई।

नई दिल्ली। नए साल से पहले की रात को दिल्ली में अंजलि को कार से घसीटा गया था। कार में बैठे लोग शराब के नशे में धुत थे। करीब 13 किलोमीटर तक कार में अंजलि फंसी रही थी। उसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि शरीर का काफी हिस्सा घिस गया था। पसलियां बाहर आ गई थीं। इससे मौत हुई। वहीं, अब अंजलि की मां ने सहेली निधि की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने पूरे मामले में साजिश का आरोप लगाया है। इस बीच, अंजलि की मौत के मामले की जांच से जुड़ी पुलिस टीम ने बुधवार रात को हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेंद्र सिंह, एसीपी और स्पेशल स्टाफ समेत कई अफसर शामिल थे।

बात अंजलि की मां के आरोपों की करें, तो उनका कहना है कि निधि झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कभी भी नशे में घर नहीं आई। उन्होंने कहा कि अंजलि के एक्सीडेंट के बाद निधि का चुपचाप घर चले जाना भी सवाल खड़े करता है। अंजलि की मां ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मामले में शायद कोई साजिश है और हो सकता है कि निधि भी उसमें शामिल हो। अंजलि की मां ने निधि और उसके परिजनों से ठीक से पूछताछ न होने पर भी सवाल उठाए हैं। वहीं, अंजलि के फैमिली डॉक्टर भूपेश ने न्यूज चैनल ‘आज तक’ से कहा कि अगर अंजलि ने शराब पी होती, तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हो जाता।

nidhi friend of anjali
अंजलि की दोस्त निधि

अंजलि के मामा प्रेम ने भी साजिश की आशंका जताई है। प्रेम ने आजतक से कहा कि निधि पर शक होता है। प्रेम के मुताबिक ये मामला इतना सीधा नहीं है। सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं, अब पुलिस भी पड़ताल कर रही है कि आरोपियों की कार कहां कहां गई थी। उस कार से कोई उतरा या नया शख्स सवार तो नहीं हुआ था। इसके अलावा पुलिस ये भी जानकारी जुटा रही है कि कार में कितने लोग मुरथल गए थे और वहां से कितने लोग लौटे।