नई दिल्ली।पाकिस्तान से प्यार में भारत आई सीमा हैदर दोनों देशों में फेमस हो चुकी है। इसी के साथ अंजू नाम की महिला, जो प्यार के लिए भारत से पाकिस्तान पहुंच गई, वो भी दोनों देशों की मीडिया में छाई हुई है। अंजू घर से जयपुर का बहाना करके निकली थी और पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई। अब पाकिस्तानी के एक डिजिटल मीडिया हाउस ने अंजू का इंटरव्यू लिया है, जहां अंजू ने भारत से पाकिस्तान आने और अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है। तो चलिए जानते हैं कि अंजू ने क्या-क्या कहा है।
भारतीय मीडिया पर कसा तंज
इंटरव्यू में अंजू के प्यार यानी नसरुल्लाह दोनों से कई सवाल किए। अंजू ने अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा कि हमारी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, बात बिजनेस के सिलसिले में हुई थी,जिसके बाद बाते बढ़ती गई और हम एक दूसरे को पसंद करने लगे। अब पसंद करते हैं तो मिलना था। कुछ इन्होंने यहां से पता किया, तो कुछ मैंने यहां से पता किया। जिसके बाद हम मिले। बच्चों और पति को लेकर अंजू ने कहा कि मुझे अपने बच्चों की याद आती है, मैं एक मां हूं और अपने बच्चों के बिना नहीं रह सकती हूं..क्योंकि मुझे पता है कि मेरे सिवा उनका कोई अच्छे से ध्यान नहीं रख सकता है। अंजू से पूछा गया कि भारत की मीडिया में आपको लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है, उससे लेकर क्या कहना है आपका। अंजू कहती हैं कि ये मेरा पर्सनल मैटर है और इसके बारे में मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता। ये चीजे सिर्फ अफवाहें हैं और मीडिया वालों को मसाला मिल रहा है।
कैसे पाकिस्तान पहुंची अंजू
वहीं नसरुल्लाह ने अंजू और अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए बताया कि पहली ही बार में अंजू ने उनसे व्हाट्स नंबर मांग लिया था और खुद ही वीडियो कॉल कर दी थी। अंजू को यकीन नहीं हो रहा था कि मैं पाकिस्तान से हूं। उन्हें लग रहा था कि मैं झूठ बोल रहा हूं। जिसके बाद मैंने उन्हें वीडियो बनाकर भेजी।जिसके बाद नसरुल्लाह ने बताया कि कैसे वो अंजू को भारत से पाकिस्तान लेकर आया।नसरुल्लाह ने बताया कि अकेले ही अंजू बस के जरिए अमृतसर से वाघा तक आई, जिसके बाद लाहौर तक के लिए टैक्सी ली, जिसके बाद लाहौर से बस लेकर रावलपिंडी पहुंची। रावलपिंडी में पहले से उनका इंतजार कर रहा था।