नई दिल्ली। राजस्थान के पाली में रेल हादसे की घटना घटी है। जहां बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express) की 08 डिब्बे पटरी से उतर गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा राजकियावास-बोमदरा सेक्सन के बीच हुआ है। इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों के घायल हुए है। कुछ लोगों को चोटें भी आई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि सूर्य नगरी एक्सप्रेस बांद्रा से जोधपुर जा रही थी। इसी बीच अब इस रेल हादसे में घायलों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया, पाली रेल हादसे में गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जबकि मामूली तौर से घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
Constantly monitoring the unfortunate accident of the Bandra-Jodhpur Suryanagari Express. All emergency assistance and timely medical support were ensured.
Compensation also granted;
₹1 lakh towards grievous injuries.
₹25,000 towards minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 2, 2023
बता दें कि पाली रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव लगातार नजर बनाए रखे हुए है। रेल हादसे की जानकारी मिलने के बाद से वो सुबह 4 बजे से मॉनिटरिंग कर रहे है। इसके अलावा अश्वनी वैष्णव घायल यात्रियों से फोन पर बातचीत भी की और उनका हाल चाल जाना। इसके अलावा वो आज शाम को इस हादसे में घायल लोगों से मिलने भी जाएंगे। साथ ही वो हादसे वाली जगह का भी निरीक्षण करेंगे।
बता दें कि आज सुबह तड़के 3.27 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस के 8 बोगियां पटरी से उतर गए। राहत की बात ये रही है कि इस रेल हादसे में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को तुंरत मेडिकल सुविधा पहुंचने का काम किया गया।
#BreakingNews : The Jodhpur Bandra Suryanagari Express train derailed in #Rajasthan‘s Pali in the early hours of Monday. Nearly 27 passengers injured.
#SuryanagariExpress | #Pali | #Rajasthan | @RajasthanBeats | @SwarajyaTimes | pic.twitter.com/WsoUD6PCYl— BaluSingh Rajpurohit (@BalusinhPurohit) January 2, 2023