newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brij Mandal Yatra: सर्व हिंदू समाज का ऐलान, अब इस दिन निकाली जाएगी बृज मंडल यात्रा

Brij Mandal Yatra: पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू किया। अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग करने के मामले में कइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं, प्रशासन के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा के बाद अब सर्व हिंदू समाज ने बृजमंडल शोभा यात्रा के लिए नई तारीख का ऐलान किया है। अब आगामी 28 अगस्त को बृजमंडल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सभी हिंदू संगठनों से शिरकत करने की अपील की गई है। बता दें, बीते दिनों नूंह में शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पत्थरबाजी विशेष समुदाय की ओर से की गई थी, जिसके जवाब में यात्रा में मौजूद लोगों ने भी पत्थरबाजी की, जिसके बाद स्थिति हिंसात्मक हो गई, जिसकी जद में आकर कई लोग चोटिल हो गए, तो कइयों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

हालांकि, बाद में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू किया। अब तक इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग करने के मामले में कइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं, प्रशासन के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। उनके घरों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया जिसे बाद में सांप्रदायिक रंग दिया गया। ओवैसी सरीखे नेताओं ने यह कहने से तनिक भी गुरेज नहीं किया कि सिर्फ और सिर्फ मुस्लिमों को निशाना बनाने के मकसद से यह कार्रवाई की जी रही है।

यही नहीं, बीते दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी छात्रों ने नूंह में सिर्फ मुस्लिम आरोपियों को प्रशासन द्वारा निशाना बनाए जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया था, लेकिन प्रशासन ने अपने बयान मे कहा कि यह बिल्कुल गलत है। हमने निष्पक्ष कार्रवाई की है, लेकिन विपक्षी दलों का कहना है कि खट्टर सरकार की पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाने की कोशिश की है, जो कि निंदनीय है।