देश
Budget 2023: 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर टैक्स फ्री का ऐलान, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन
Budget 2023: नई दरों के बारे में बताए तो अब 3 लाख तक की इनकन वालोंं को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा 3 से 6 लाख की इनकम वालों को 5 फीसदी, 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 प्रतिशत, 12-15 लाख पर 20 फीसदी और 15 लाख से ऊपर वालों को 30 फीसदी टैक्स देना होगा।
नई दिल्ली। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2023-2024 पेश किया। मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में कई लोकलुभावन और योजनाओं का ऐलान किया। मोदी सरकार ने अपने बजट में मिडिल क्लास को राहते देने का काम किया है। मोदी सरकार ने टैक्सपेयर को राहत दी है। वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब को लेकर बड़ी घोषणा की है। दरअसल अब 7 लाख तक की सालना इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण के आखिरी में इसका ऐलान किया। बता दें कि इससे पहले 5 लाख रुपये आमदनी देने वालों को टैक्स देना पड़ता था। हालांकि ये चेंजमेंट नई टैक्स स्लैब में किए गए है। इसका मतलब है कि जो पुरानी कर व्यवस्था के हिसाब से टैक्स भरते थे। उनको 7 लाख तक की सालना पर कोई फायदा नहीं मिलेगा।
नई दरों के बारे में बताए तो अब 3 लाख तक की इनकन वालोंं को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा 3 से 6 लाख की इनकम वालों को 5 फीसदी, 6 से 9 लाख पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 प्रतिशत, 12-15 लाख पर 20 फीसदी और 15 लाख से ऊपर वालों को 30 फीसदी टैक्स देना होगा।
लोगों के रिएक्शन-
उधर बजट में मोदी सरकार के इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है। साथ ही यूजर्स सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की हैं। एक यूजर ने लिखा, ”आयकर छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख! पूरे मध्यम वर्ग मिडिल क्लास को खुश कर दिया मोदी जी ने।”
आयकर छूट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख!!!#मिडिल_क्लास 👍👍😊
पूरे मध्यम वर्ग #middleclass को खुश कर दिया मोदी जी ने
— Santosh Mishra (@Mishra___S) February 1, 2023
People earning up to ₹7L won’t have to pay any Personal Income Tax
But in the New Tax Regime
This is good!#BudgetWithKB
— CA Kanan Bahl (@BahlKanan) February 1, 2023
proposed personal #IncomeTax rebates upto 7 lakhs.
0-3 nil
3-6 5%
6-9 10%
9-12 15%
12-15 20%#if you earn 15lakhs; you pay 1.5 lakh tax. #middleclass #india #budget #UnionBudget2023 pic.twitter.com/peI89ZBUpY— Keval (@Keval5571) February 1, 2023
Me feeling happy with Rs 575\- in my account, after Income tax- rebate extended on income from Rs 5 Lakhs to Rs 7 Lakhs.#Budget2023 pic.twitter.com/HSfudD9f7p
— Krishna (@Atheist_Krishna) February 1, 2023
Income upto ₹7 lacs exempt from income tax! #Budget2023#MiddleClass pic.twitter.com/gaZcN6sagV
— Kamal Vedā / कमल वेदा (@iKamalVeda) February 1, 2023
5 लाख की जगह 7 लाख की इनकम पर टैक्स कटने की खबर के बाद आम जनता#Budget2023 #UnionBudget2023 #BudgetSession #BudgetWithDrVivekBindra #NirmalaSitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/INjfvfq3RY
— Dr. Vivek Bindra (@DrVivekBindra) February 1, 2023
BIG ⚡️⚡️ Personal Income tax:
Limit for tax increased to 7 lakhs in new tax regime
No tax for income upto 7 lakhs#BudgetSession
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 1, 2023