newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ahlcon Public School: एल्कॉन पब्लिक स्कूल में सालाना स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों को किया गया सम्मानित

Ahlcon Public School: इस मौके पर एल्कॉन पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल दीपक बिष्ट ने अपने संबोधन में स्कूल की प्राथमिकताओं का जिक्र किया और बताया कि स्कूल प्रबंधन छात्रों में खेल के प्रति जागरुकता को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सालाना स्पोर्टस कार्यक्रम का मकसद है बच्चों में खेल को बढ़ावा देना और उनके मन में इसके प्रति जागृति पैदा करना। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने शरीर को हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखें।

नई दिल्ली। दिल्ली के मयूर विहार स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल में रविवार को ‘स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन’ थीम पर आधारित सालाना स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह (निदेशक दिल्ली पुलिस अकादमी) शामिल हुए। इसके अलावा प्रोग्राम में एल्कॉन पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल दीपक बिष्ट, स्कूल के प्रेजिडेंट बिक्रम जीत अहलूवालिया, सुदर्शन अहलूवालिया, स्कूल के डायरेक्टर डॉ अशोक कुमार पांडेय, एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल संजय यादव मौजूद रहे।

सालाना स्पोर्ट्स मीट के मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह ने छात्रों का उत्साह भी बढ़ाया। साथ ही अलग-अलग स्पोर्ट्स इवेंट में सफल स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर एल्कॉन पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल दीपक बिष्ट ने अपने संबोधन में स्कूल की प्राथमिकताओं का जिक्र किया और बताया कि स्कूल प्रबंधन छात्रों में खेल के प्रति जागरुकता को लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सालाना स्पोर्टस कार्यक्रम का मकसद है बच्चों में खेल को बढ़ावा देना और उनके मन में इसके प्रति जागृति पैदा करना। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने शरीर को हमेशा चुस्त-दुरुस्त रखें।

इस मौके पर संयुक्त आयुक्त विजय सिंह ने स्कूल के छात्रों को साइबर क्राइम के सचेत रहने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि स्कूल और पैरेंट्स से भी अपील की वो आनलाइन फ्रॉड के बारे में बताए। क्योंकि अधिकांश बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी जानकारियां रिवील कर देते है। जैसे की अपनी फोटो या वीडियो। जिसकी वजह से उनकी निजता का हनन होता है। इसके अलावा कई छात्रा ऑनलाइन फ्रॉड की वजह से गलत संगत में भी पड़ जाते हैं।