नई दिल्ली। हिंदू धर्म के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में घिरे मोहम्मद जुबैर सलाखों के पीछे है। हालांकि, सलाखों से बाहर निकलने के लिए जुबैर किसी प्यासी मछली की भांति छटपटा रहा है, लेकिन अफसोस हर वो संभावनाएं जो जुबैर को सलाखों से आजाद करने में कारगर साबित हो सकती है, जीवंत होने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। उधर, खबर है कि जुबैर को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, जहां उससे मामले के संदर्भ में गहन पूछताछ की जाएगी। बता दें कि आज जुबैर को वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान हुई सनवाई में पेश किया गया था।
अब अगली सुनवाई की तारीख आगामी 13 जुलाई को मुकर्रर की गई है। वहीं, जुबैर ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत को लेकर गुहार लगाई है, जिसे लेकर कल पूछताछ होगी। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी, 505(2), 505(1)(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने उक्त मामले के संदर्भ में कहा कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जुबैर को सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। बता दें कि लखीमपुर थाने में सतीश कटियार नामक शख्स ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करवाया था।
गौरतलब है कि जुबैर ऑल्ट न्यूज के जरिए सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सीतापुर की जेल में बंद है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उससे मामले के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है।