Mohammad Zubair: मोहम्मद जुबैर के लिए आई एक और बुरी खबर, कोर्ट ने दे दिया तगड़ा झटका, जानें पूरा माजरा

Mohammad Zubair: अब अगली सुनवाई की तारीख आगामी 13 जुलाई को मुकर्रर की गई है। वहीं, जुबैर ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत को लेकर गुहार लगाई है, जिसे लेकर कल पूछताछ होगी। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी, 505(2), 505(1)(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है।

सचिन कुमार Written by: July 11, 2022 7:57 pm

नई दिल्ली। हिंदू धर्म के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में घिरे मोहम्मद जुबैर सलाखों के पीछे है। हालांकि, सलाखों से बाहर निकलने के लिए जुबैर किसी प्यासी मछली की भांति छटपटा रहा है, लेकिन अफसोस हर वो संभावनाएं जो जुबैर को सलाखों से आजाद करने में कारगर साबित हो सकती है, जीवंत होने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। उधर, खबर है कि जुबैर को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है, जहां उससे मामले के संदर्भ में गहन पूछताछ की जाएगी। बता दें कि आज जुबैर को वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान हुई सनवाई में पेश किया गया था।

अब अगली सुनवाई की तारीख आगामी 13 जुलाई को मुकर्रर की गई है। वहीं, जुबैर ने दिल्ली स्थित पटियाला हाउस कोर्ट में जमानत को लेकर गुहार लगाई है, जिसे लेकर कल पूछताछ होगी। मोहम्मद जुबैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी, 505(2), 505(1)(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, लखीमपुर के एसपी संजीव सुमन ने उक्त मामले के संदर्भ में कहा कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए जुबैर को सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। बता दें कि लखीमपुर थाने में सतीश कटियार नामक शख्स ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज करवाया था।

fact checker mohammad zubair

गौरतलब है कि जुबैर ऑल्ट न्यूज के जरिए सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सीतापुर की जेल में बंद है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उससे मामले के संदर्भ में विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि आगे चलकर यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है।

Latest