newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर में आतंकियों के गोलियां का निशाना बने एक और भाजपा नेता, सज्जाद अहमद की हो गई हत्या

दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड के वेसू में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक भाजपा सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच की पहचान सज्जाद अहमद खांडे के रूप में की गई है।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड के वेसू में गुरुवार को आतंकवादियों ने एक भाजपा सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच की पहचान सज्जाद अहमद खांडे के रूप में की गई है। आतंकवादियों के हमले के बाद वह गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

sajad ahmed2

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब सज्जाद अहमद खांडे अपने घर के बाहर थे। तभी आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उन्हें कई गोलियां लगीं। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए।

sajad ahmed2

कश्मीर में राजनीतिक कार्यकतार्ओं और पंचायत के सदस्यों को आतंकवादी अपना निशाना बनाते चले आ रहे हैं। पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर जिले के लिए भाजपा नेता और पार्टी के एक पूर्व जिलाध्यक्ष वसीम बारी को आतंकवादियों ने मार दिया था।