newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

LPG Price Hike: आम आदमी को महंगाई की एक और मार, महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमतें

LPG Price Hike: पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में राजधानी दिल्ली में 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। ये एक साल में इसकी कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पर आ चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो इसकी कीमत में 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी सिलेंडर के दाम में आ चुकी है।

नई दिल्ली। देश में हर दिन के साथ महंगाई का झटका लग रहा है। कई पेट्रोल-डीजल, कभी खाने की चीजें तो कभी गाड़ियों का किराया लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा था। तो वहीं, अब एक और महंगाई का झटका लोगों को लगा है। दरअसल, आज 6 जुलाई से रसोई गैस (LPG Cylinder) महंगी हो गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ गई है। सिलेंडर की कीमत में हुई ये बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। यानी की अगर आज से आप कोई घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपए ज्यादा देने होंगे। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सिलेंडर (Delhi LPG Price) की कीमत में आई इस बढ़ोतरी के बाद इसके लिए दिल्लीवासियों को 1053 रुपये देने होंगे।

5 किलोग्राम वाला सिलेंडर भी हुआ महंगा

इस बढ़ोतरी का असर 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर भी पड़ा है। इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए अब आपको 18 रुपए ज्यादा देने होंगे। हालांकि यहां अच्छी खबर ये है कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी आई है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कटौती की गई है।

जानें आपके शहर में क्या है रसोई गैस के दाम

दिल्ली- 1053 रुपये

कोलकाता-1079 रुपये

मुंबई-1052.50 रुपये

चेन्नई-1068.50 रुपये

cylender..

19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर में दूसरी बार राहत

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर खरीदने वालों को 6 दिन में दूसरी बार राहत मिली है। इससे पहले 1 जुलाई को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये घटाए गए थे। इस कटौती के बाद अब एक बार फिर 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर में 8.50 रुपये की कटौती की गई है। आज हुई इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम नीचें देखिए।

दिल्ली- 2012.50 रुपये

कोलकाता-2132 रुपये

मुंबई-1975.50 रुपये

चेन्नई- 2177.50 रुपये

cylender

बीते एक साल में 200 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम

पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में राजधानी दिल्ली में 200 रुपये प्रति सिलेंडर से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। ये एक साल में इसकी कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पर आ चुकी है। इस तरह से देखा जाए तो इसकी कीमत में 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी सिलेंडर के दाम में आ चुकी है। इससे पहले 19 मई 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 4 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।