नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र बांटे। पीएम ने पुरुष लाभार्थियों को चेक देते हुए उनकी पीठ थपथपाकर उत्साह बढ़ाया साथ ही उनसे बातचीत भी की। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आज 75 हजार लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया। महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi distributes certificates and loans to PM Vishwakarma beneficiaries, Wardha, Maharashtra
CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis and Ajit Pawar are also present. pic.twitter.com/B0F91FZnFr
— ANI (@ANI) September 20, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 1932 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने छुआछूत के खिलाफ अभियान शुरू किया था। ऐसे में विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरा होने का यह उत्सव विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा। विनोवा भावे की साधना स्थली, महात्मा गांधी की कर्मभूमि वर्धा की धरती उपलब्धि और प्रेरणा का संगम है। मोदी बोले विश्वकर्मा योजना के जरिए हमने श्रम से समृद्धि, कौशल से बेहतर कल का जो संकल्प लिया है, वर्धा में बापू की प्रेरणाएं हमारे संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का माध्यम बनेगी। मैं इस योजना से जुड़े सभी लोगों, देश भर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बधाई देता हूं।
#WATCH | Wardha, Maharashtra: PM Narendra Modi says, “On this day in 1932, Mahatma Gandhi had started a campaign against untouchability. This celebration of the completion of one year of Vishwakarma Yojana will give new energy to our resolutions of developed India… I… pic.twitter.com/Kx1pZaWwVb
— ANI (@ANI) September 20, 2024
मोदी बोले, आज अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला भी रखी गई है। आज का भारत अपने कपड़ा उद्योग को वैश्विक बाजार में शीर्ष पर ले जाने के लिए काम कर रहा है। देश का लक्ष्य भारत के कपड़ा उद्योग के क्षेत्र के हजारों साल पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में केंद्र सरकार 6,000 रुपये किसानों के लिए भेजती है। महाराष्ट्र सरकार उसमें 6,000 रुपये और मिलाती है। महाराष्ट्र के किसानों को अब 12,000 रुपये सालाना मिल रहा है। फसलों के नुकसान की कीमत किसान को न चुकानी पड़े इसके लिए हमने एक रुपये में फसल बीमा देना शुरू किया है। मोदी बोले इन योजनाओं का हिंदुस्तान के लोगों के जीवन पर कैसा प्रभाव होना है यह मैं आज आपकी विराट सभा में इसको महसूस कर रहा हूं।
महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में केंद्र सरकार 6,000 रुपये किसानों के लिए भेजती है। महाराष्ट्र सरकार उसमें 6,000 रुपये और मिलाती है। महाराष्ट्र के किसानों को अब 12,000 रुपये सालाना मिल रहा है। फसलों के नुकसान की कीमत किसान को न चुकानी… pic.twitter.com/cuURyHEexG
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 20, 2024