newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Vishwakarma Scheme : ‘श्रम से समृद्धि’ की दिशा में केंद्र सरकार का एक और कदम, पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को बांटे चेक

PM Vishwakarma Scheme : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, साल 1932 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने छुआछूत के खिलाफ अभियान शुरू किया था। ऐसे में विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरा होने का यह उत्सव विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों को सरकार अब 12,000 रुपये सालाना दे रही है। फसलों के नुकसान की कीमत किसान को न चुकानी पड़े इसके लिए हमने एक रुपये में फसल बीमा देना शुरू किया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र बांटे। पीएम ने पुरुष लाभार्थियों को चेक देते हुए उनकी पीठ थपथपाकर उत्साह बढ़ाया साथ ही उनसे बातचीत भी की। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आज 75 हजार लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत किया गया। महाराष्ट्र के वर्धा में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 1932 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने छुआछूत के खिलाफ अभियान शुरू किया था। ऐसे में विश्वकर्मा योजना के एक साल पूरा होने का यह उत्सव विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा। विनोवा भावे की साधना स्थली, महात्मा गांधी की कर्मभूमि वर्धा की धरती उपलब्धि और प्रेरणा का संगम है। मोदी बोले विश्वकर्मा योजना के जरिए हमने श्रम से समृद्धि, कौशल से बेहतर कल का जो संकल्प लिया है, वर्धा में बापू की प्रेरणाएं हमारे संकल्प को सिद्धि तक ले जाने का माध्यम बनेगी। मैं इस योजना से जुड़े सभी लोगों, देश भर के सभी लाभार्थियों को इस अवसर पर बधाई देता हूं।

मोदी बोले, आज अमरावती में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला भी रखी गई है। आज का भारत अपने कपड़ा उद्योग को वैश्विक बाजार में शीर्ष पर ले जाने के लिए काम कर रहा है। देश का लक्ष्य भारत के कपड़ा उद्योग के क्षेत्र के हजारों साल पुराने गौरव को फिर से स्थापित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में केंद्र सरकार 6,000 रुपये किसानों के लिए भेजती है। महाराष्ट्र सरकार उसमें 6,000 रुपये और मिलाती है। महाराष्ट्र के किसानों को अब 12,000 रुपये सालाना मिल रहा है। फसलों के नुकसान की कीमत किसान को न चुकानी पड़े इसके लिए हमने एक रुपये में फसल बीमा देना शुरू किया है। मोदी बोले इन योजनाओं का हिंदुस्तान के लोगों के जीवन पर कैसा प्रभाव होना है यह मैं आज आपकी विराट सभा में इसको महसूस कर रहा हूं।