
नई दिल्ली। कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस ने एक और समन जारी किया है। पुलिस ने इससे पहले भी कुणाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि कुणाल पुलिस के सामने उपस्थित नहीं हुए थे और उन्होंने पुलिस से एक सप्ताह का समय देने की मांग की थी, मगर पुलिस ने कुणाल की इस मांग को दरकिनार करते हुए उनके नाम दूसरा समन जारी किया है। अब देखना यह है कि दूसरे समन के बाद क्या कुणाल पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाते हैं या नहीं?कुणाल कामरा ने अपने एक शो के दौरान एक पैरोडी गाने के जरिए बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था। कुणाल ने उन्हें गद्दार कहा था।
कुणाल की इस टिप्पणी के बाद शिंदे गुट के शिवसैनिकों को गुस्सा आ गया और उन्होंने मुंबई के खास में स्थित दि हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। इसी स्टूडियो में कुणाल का शो सूट किया गया था। बीएमसी ने स्टूडियो में अवैध निर्माण पर हथौड़ा भी चला दिया। मुंबई पुलिस ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित कमेंट के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं शिवसैनिकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के मामले में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है।
इससे पहले कुणाल ने अपने बयान पर खेद जताने से इनकार करते हुए कहा था कि वो माफी सिर्फ तब मांगेंगे अगर कोर्ट उनको ऐसा करने के लिए कहेगी। शिवसेना नेताओं द्वारा लगातार मिल रही धमकियों के बीच कुणाल ने यह भी कहा था कि वो डरकर छिपने वाले लोगों में से नहीं हैं। इन सब के बीच कुणाल ने कल यानी मंगलवार को एक और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। ‘हम होंगे कामयाब’ गीत के बोल बदलकर कुणाल ने ‘हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन’ गाते हुए वीडियो शेयर किया था।