newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia bomb scare case: अंबानी के घर के बाहर खड़ी एसयूवी के मालिक हिरेन की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर ‘चुप्पी’

Antilia bomb scare case: रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक बिजेनसमैन मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) के पार्थिव शरीर की ऑटोप्सी यहां शनिवार को तड़के पूरी कर ली गई।

ठाणे (महाराष्ट्र)। रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक बिजेनसमैन मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) के पार्थिव शरीर की ऑटोप्सी यहां शनिवार को तड़के पूरी कर ली गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हिरेन की मौत के बाद उनके शव को कीचड़ से बाहर निकाला गया था। पुलिस उपायुक्त (जोन-1) अविनाश अम्बुरे ने कहा कि चार सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा की गई इस ऑटोप्सी के निष्कर्ष पर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है, जबकि उनके विसरा को फॉरेन्सिक जांच के लिए संरक्षित रखा गया है।

mukesh Ambani home car police

हिरेन उस वक्त सुर्खियों में आए, जब 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर उनकी चुराई गई स्कॉर्पियो कार में 20 जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में हिरेन की मौत होने की खबर आई। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि हिरेन के परिवार को उनका शव दोपहर के आसपास सौंप दिया जाएगा। यह मामला इस वक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड के जिम्मे है। हिरेन के घर बाहर एसआरपीएफ की तैनाती की गई है।

mukesh Ambani home car

उधर मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक मनसुख की संदिग्ध मौत की जांच महाराष्ट्र एटीएस की तरफ से की जा रही है। इधर, इस मामले को लेकर मनसुख की तरफ से 2 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में मनसुख ने लिखा कि उन्हें पुलिस और मीडिया की तरफ से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि बार-बार के एक ही तरह का सवाल किया जा रहा था।