newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Army: केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट होकर बने कैप्टन, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

Indian Army: अनुराग ठाकुर ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जुलाई 2016 में मैं टेरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ था। आज मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं प्रमोट होकर कैप्टन बन गया हूं। भारत माता और तिरंगे के लिए मैं हर फर्ज निभाने को हमेशा तैयार हूं। जय हिंद’

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी में प्रोमोट कर कैप्टन बनाया गया है। वह केन्द्रीय वित्त राज्य और कॉर्पोरेट मामलों के पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्हें रेगुलर कमिशंड ऑफिसर के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी का कैप्टन बनाया गया है।

ANURAG THAKUR

अनुराग ठाकुर ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘जुलाई 2016 में मैं टेरिटोरियल आर्मी में रेग्युलर ऑफिसर की तरह लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन हुआ था। आज मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं प्रमोट होकर कैप्टन बन गया हूं। भारत माता और तिरंगे के लिए मैं हर फर्ज निभाने को हमेशा तैयार हूं। जय हिंद’

सेना में कैप्टन पद पर पदोन्नत होने के बाद अनुराग ठाकुर ने संसद भवन जाकर स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की। आपको बता दें कि अनराग ठाकुर टेरिटोरियल आर्मी में पदोन्नत होकर कैप्टन बन गए हैं एवं अपनी इस उपलब्धि को उन्होंने भारतीय सेना व सवा सौ करोड़ देशवासियों को समर्पित किया है। अनुराग ठाकुर वर्तमान में 124 सिख बटालियन के लेफ्टिनेंट के बाद अब कैप्टन के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

अनुराग ठाकुर 2016 के जुलाई में लेफ्टिनेंट के तौर पर टेरिटोरियल आर्मी में शामिल हुए थे।