newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘कुछ भी अंड-बंड बोलता रहता है, इसकी बातों का…’ सीएम नीतीश कुमार का पीके पर पलटवार

Bihar: बीतें काफी दिनों से नीतीश कुमार के तेवर काफी गरम दिख रहे हैं। बिहार सीएम मीडिया के सामने ही कई बार अपने तेवर दिखा चुके हैं। अब नीतीश कुमार पीके को लेकर कुछ ऐसा बोल गए कि बयान सुनने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा।

नई दिल्ली। सभी पार्टियां 2025 की तैयारियों में लगे हैं। इसी बीच बिहार में अलग ही सियासत देखने को मिल रही है। बिहार में अब नीतीश कुमार महागठबंधन में आ गए है और वो लालू की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार की सियासत संभाल रहे हैं। बीतें काफी दिनों से नीतीश कुमार के तेवर काफी गरम दिख रहे हैं। बिहार सीएम मीडिया के सामने ही कई बार अपने तेवर दिखा चुके हैं। अब नीतीश कुमार पीके को लेकर कुछ ऐसा बोल गए कि बयान सुनने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा। बता दें कि इस वक्त नीतीश कुमार और पीके यानी प्रशांत किशोर के बीच 36 का आकंडा चल रहा है। तो चलिए पहले जानते हैं कि नीतीश कुमार ने आखिर क्या कहा।

नीतीश कुमार का पीके पर पलटवार

नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के बयानों का पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर की बातों का कोई अर्थ है क्या…उनको बिहार की राजनीति का ABC भी मालूम है…। हां अगर वो ऐसा बोल रहे हैं तो ये मान लेना चाहिए कि अब मन बीजेपी में बसने लगा है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि उनको हमने कहा था कि ये काम छोड़िए..क्या दूसरी पार्टियों के लिए काम करते हैं..वो एक समय हमारे साथ भी आए लेकिन अब क्या करें…ई धंधा है उनका..। हमारे लिए उसकी किसी भी बात का कोई मतलब नहीं है।

अंड-बंड बोलता है-नीतीश कुमार

उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। ई सबका एक्सपर्ट है…कुछ भी अंड-बंड बोलता रहता है..। उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि हाल ही में पीके ने बिहार की राजनीति और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि बिहार की जो आज हालत है उसके जिम्मेदार नीतीश कुमार है और 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले ही वो आरजेडी गठबंधन से अलग हो जाएंगे…क्योंकि उनका कोई एक ठिकाना नहीं है। वो कभी भी पाल बदल सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो बिहार की दुर्दशा के जिम्मेवार हैं।