newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम भक्तों से ट्रस्ट की अपील- अयोध्या जाने के बजाय टीवी पर देखें भूमि पूजन

ट्रस्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जुटना संभव नहीं होगा। ट्रस्ट ने मोदी को पांच अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया है।

नई दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने भगवान राम के भक्तों से अपील की है कि वे पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के ‘भूमिपूजन’ कार्यक्रम के लिए अयोध्या न पहुंचें। ट्रस्ट ने भक्तों से इस कार्यक्रम को टेलीविजन पर देखने और शाम को दीप जलाने की अपील की है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को राम मंदिर का निर्माण शुरू करने के लिए ‘भूमिपूजन’ कार्यक्रम के लिए अयोध्या जाएंगे।

Ram Mandir nirman
ट्रस्ट ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों का जुटना संभव नहीं होगा। ट्रस्ट ने मोदी को पांच अगस्त को मंदिर का शिलान्यास करने के लिए आमंत्रित किया है। भूमि पूजन की रस्म तीन अगस्त को ‘गणेश गौरी पूजा’ के साथ शुरू होगी। जहां एक तरफ अयोध्या में भूमि पूजन की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन की तारीख को लेकर नाराज चल रहे ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने साफ कर दिया है कि वो भूमि पूजन में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा है कि, जिस तारीख को भूमि पूजन किया जा रहा है, वो शुभ मुहुर्त नहीं है।

shankaracharya swami swaroopanand saraswati

शंकराचार्य ने कहा कि, पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन में सरकार अगर हाथ जोड़कर भी बुलाए तब भी में गलत मुहूर्त में होने वाले भूमि पूजन में शामिल नहीं हो सकता। आपको बता दें कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती भूमि पूजन को लेकर सवाल उठाते आए हैं। उन्होंने कहा कि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देवशयन के समय में बिना मुहूर्त मंदिर निर्माण आरंभ करा रहा है।