newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Archana Gautam:तिरुपति मंदिर में कांग्रेस नेता ने की हाथापाई, सोशल मीडिया पर खेलने लगी ‘विक्टिम कार्ड’, मंदिर प्रशासन ने खोल दी पोल

Archana Gautam: TTD ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता अर्चना गौतम के झूठ की पोल खोल कर रख दी। मंदिर प्रशासन ने बताया कि, शिवकांत तिवारी और अभिनेत्री अर्चना गौतम सहित 7 लोग मंगलवार (30 अगस्त) दर्शन के लिए एक केंद्रीय मंत्री का पत्र लेकर यहां पहुंची थी। TTD ने बताया कि एडिशनल EO ने उन्हें अनुशंसा पत्र के आधार पर 300 रुपए के टिकट दिए थे।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम (Archana Gautam) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच अब अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति मंदिर के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए है। अर्चना गौतम ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा किया है। जिसमें वो रोती और चिल्लाते हुए नजर आ रही है। उन्होंने मंदिर में दर्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा मंदिर में दर्शन ना करने और उनसे साढ़े 10 हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया। अर्चना गौतम ने आंध्र सरकार से मंदिर प्रशसन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच उनके आरोपों पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम यानि टीटीडी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंदिर प्रशासन ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं TTD ने ये आरोप लगाया कि अर्चना गौतम मंदिर प्रशासन के लोगों के साथ हाथापाई भी की।

archana gotam

TTD ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता अर्चना गौतम के झूठ की पोल खोल कर रख दी। मंदिर प्रशासन ने बताया कि, शिवकांत तिवारी और अभिनेत्री अर्चना गौतम सहित 7 लोग मंगलवार (30 अगस्त) दर्शन के लिए एक केंद्रीय मंत्री का पत्र लेकर यहां पहुंची थी। TTD ने बताया कि एडिशनल EO ने उन्हें अनुशंसा पत्र के आधार पर 300 रुपए के टिकट दिए थे। इस सम्बन्ध में उनके मैसेज भी भेजा गया था। लेकिन उसके बावजूद वो उस तारीख (30 अगस्त) को मंदिर में दर्शन करने नहीं पहुंची। बल्कि उसके अगले दिन वो TTD के ऑफिस पहुंची और टिकट मांगने लगी।

कर्मचारियों ने उन्हें समझाया कि उनके टिकट्स अब एक्सपायर हो गई हैं। संस्था ने बताय कि, इसी दौरान कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ऑफिस में घुसकर बवाल काटने लगीं और कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगी। टीटीडी ने समझाया कि आप वो श्रीवानी ट्रस्ट के 10, 500 रुपये के VIP ब्रेक दर्शन का टिकट ले सकतीं हैं। मगर उन्होंने वीडियो बनाने लगी और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप मढ़ना दिए। संस्था ने कहा कि भगवान के दर्शन के टिकट के लिए टीटीडी उनसे 10 हजार रुपये मांगे थे। जबकि यह बिल्कुल झूठ है।

आपको बता दें कि अर्चना गौतम ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में हस्तीनापुर से कांग्रेस के टिकट चुनावी मैदान में उतरी थी। लेकिन उन्हें हारना का सामना करना पड़ा था।