नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व बिकनी गर्ल के नाम से मशहूर अर्चना गौतम (Archana Gautam) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच अब अर्चना गौतम ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमला तिरुपति मंदिर के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए है। अर्चना गौतम ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा किया है। जिसमें वो रोती और चिल्लाते हुए नजर आ रही है। उन्होंने मंदिर में दर्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा मंदिर में दर्शन ना करने और उनसे साढ़े 10 हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया। अर्चना गौतम ने आंध्र सरकार से मंदिर प्रशसन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच उनके आरोपों पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम यानि टीटीडी की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंदिर प्रशासन ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं TTD ने ये आरोप लगाया कि अर्चना गौतम मंदिर प्रशासन के लोगों के साथ हाथापाई भी की।
TTD ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता अर्चना गौतम के झूठ की पोल खोल कर रख दी। मंदिर प्रशासन ने बताया कि, शिवकांत तिवारी और अभिनेत्री अर्चना गौतम सहित 7 लोग मंगलवार (30 अगस्त) दर्शन के लिए एक केंद्रीय मंत्री का पत्र लेकर यहां पहुंची थी। TTD ने बताया कि एडिशनल EO ने उन्हें अनुशंसा पत्र के आधार पर 300 रुपए के टिकट दिए थे। इस सम्बन्ध में उनके मैसेज भी भेजा गया था। लेकिन उसके बावजूद वो उस तारीख (30 अगस्त) को मंदिर में दर्शन करने नहीं पहुंची। बल्कि उसके अगले दिन वो TTD के ऑफिस पहुंची और टिकट मांगने लगी।
भारत के हिंदू धर्म स्थल लूट का अड्डा बन चुके हैं धर्म के नाम पर तिरुपति बालाजी मैं महिलाओं के साथ अभद्रता करते,यह टीटीडी के कर्मचारी पर कार्यवाही होनी चाहिए । मैं आंध्र गवर्नमेंट से निवेदन करती हूं।ओर यह VIP दर्शन के नाम पर 10500 एक आदमी से लेते है । इसे लूटना बंद करो । @INCIndia pic.twitter.com/zABFlUi0yL
— Archana Gautam (@archanagautamm) September 5, 2022
कर्मचारियों ने उन्हें समझाया कि उनके टिकट्स अब एक्सपायर हो गई हैं। संस्था ने बताय कि, इसी दौरान कांग्रेस नेता अर्चना गौतम ऑफिस में घुसकर बवाल काटने लगीं और कर्मचारियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगी। टीटीडी ने समझाया कि आप वो श्रीवानी ट्रस्ट के 10, 500 रुपये के VIP ब्रेक दर्शन का टिकट ले सकतीं हैं। मगर उन्होंने वीडियो बनाने लगी और सोशल मीडिया पर झूठे आरोप मढ़ना दिए। संस्था ने कहा कि भगवान के दर्शन के टिकट के लिए टीटीडी उनसे 10 हजार रुपये मांगे थे। जबकि यह बिल्कुल झूठ है।
But the lady in the video released by her on Social Media alleged that the Additional EO Office staff have demanded her Rs.10,000 for the ticket which is absolutely false. (10/n)
— Tirumala Tirupati Devasthanams (@TTDevasthanams) September 5, 2022
आपको बता दें कि अर्चना गौतम ने इस साल हुए विधानसभा चुनाव में हस्तीनापुर से कांग्रेस के टिकट चुनावी मैदान में उतरी थी। लेकिन उन्हें हारना का सामना करना पड़ा था।