newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arif Mohammad Khan: ‘भारत में पैदा होने वाला हर शख्स..’, हिंदू राष्ट्र का विरोध करने वालों की आरिफ मोहम्मद खान ने बोलती की बंद

Arif Mohammad Khan: अब इस बीच इस मसले पर आरिफ मोहम्मद खान का बयान सामने आया है। राज्यपाल ने दो टूक कह दिया है कि जो लोग निर्देषों की हत्या को जायज ठहराते हैं, इस्लाम में कभी-भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है। राज्यपाल ने आगे अपनी तकरीरों में सैयद अहमद खान का हवाला देकर कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होने वाला हर शख्स हिंदू है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व देश में हिंदू, हिंदू राष्ट्र और हिंदुत्व को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। कोई इसका विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन। जहां एक तरफ बीजेपी, आरएसएस सहित अन्य हिंदूवादी संगठन हिंदू राष्ट्र की वकालत करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पंथनिरपेक्षता के ध्वजवाहक हिंदू राष्ट्र का विरोध कर रहे हैं, हिंदुत्ववादी विचारधारा का विरोध कर रहे हैं और यह दुहाई दे रहे हैं कि यहां तो सदियों से हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक साथ रहते हुए आ रहे हैं, लेकिन कुछ मुठ्ठी भर लोग हिंदू राष्ट्र के नाम पर देश की एकता को भंग करना चाह रहे हैं, लेकिन अब सवाल यह है कि क्या हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को मूर्त रूप देने से देश की एकता भंग हो जाएगी? अभी इस सवाल को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है, लेकिन आपको बता दें इन्हीं चर्चाओं के बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कुछ कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन सभी लोगों की बोलती बंद कर दी है कि जो हिंदू राष्ट्र का विरोध कर रहे हैं। राज्यपाल ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत में पैदा होने वाला हर शख्स हिंदू है। चाहे उसकी आस्था कुछ भी क्यों ना हो। इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की कत्लेआम की भी कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कुरान कभी-भी किसी का खून बहाने की इजाजत नहीं देता है। किसी की हत्या की इजाजत कुरान नहीं देता है। हथियार उठाने की इजाजत कुरान नहीं देता है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते दिनों संजय शर्मा नाम के कश्मीरी पंडित की भी हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर घाटी की राजनीति में भूचाल आ चुका था। चौतरफा इस निर्मम हत्या की आलोचना की गई थी।

अब इस बीच इस मसले पर आरिफ मोहम्मद खान का बयान सामने आया है। राज्यपाल ने दो टूक कह दिया है कि जो लोग निर्देषों की हत्या को जायज ठहराते हैं, इस्लाम में कभी-भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है। राज्यपाल ने आगे अपनी तकरीरों में सैयद अहमद खान का हवाला देकर कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होने वाला हर शख्स हिंदू है। मुस्लिमों से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाज में हमेशा ही एकता की विचारधारा को प्रबल करने की दिशा में काम करना चाहिए।

इसके अलावा राज्यपाल ने तीन तलाक पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक कहीं नहीं है कुरान में भी नहीं है। इसलिए जब तीन तलाक पर सबसे पहले कानून बना तो उस आदमी को 40 कोड़े मारने का प्रावधान रखा गया, लेकिन आज आप 40 कोड़े नहीं मार सकते इसलिए जेल का प्रावधान है। बता दें कि राज्यपाल ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब पिछले कुछ दिनों से हिंदुस्तान की राजनीति में हिंदू राष्ट्र, हिंदुत्व सहित अन्य मसलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। इन सभी मसलों को आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सियासी जमीन का तैयार होना माना जा रहा है।