newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर सेना प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही भर्ती…

Agneepath Scheme: आगे उन्होंने कहा कि, अगले 2 दिन में(अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आग्रेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे। इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में बवाल देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में आक्रोश है। कई हिस्सों में युवाओं ने उग्र प्रदर्शन भी किया। युवाओं ने कई जगहों पर तोड़फोड़ और ट्रेनों में आगजनी की। हालांकि विवाद को बढ़ता देखे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल के लिए उम्र सीमा 21 को बढ़ाकर 23 साल कर दी है। लेकिन छात्राओं का आक्रोश थमना का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों सरकार ने युवाओं का भ्रम दूर करने के लिए स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत किया था। मगर युवाओं के अंदर अभी भ्रम को खत्म नहीं हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी देश के ज्यादातर हिस्सों में युवा अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।

इसी बीच अब अग्निपथ योजना को लेकर भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का पहला बयान सामने आया है। भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि जल्द ही भर्ती शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि, पिछले 2 दिनों में हमारे मंत्रालय, राज्य सरकारों और कई एजेंसियों ने भी इस योजना के बारे में कई पहल की है। इसके बाद युवाओं को इस योजना पर ज़्यादा भरोसा होगा। आगे उन्होंने कहा कि, अगले 2 दिन में (अग्निवीर) भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसके बाद आर्मी रिक्रूटमेंट आग्रेनाइजेशन रजिस्ट्रेशन और रैलियों का ब्योरा तय करेंगे। इस साल दिसंबर तक पहले अग्निवीर की ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हो जाएगी।

गौरतलब है कि सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर जारी बवाल को देखते हुए अभ्यर्थियों की उम्र को 21 से बढ़ाकर 23 कर दी गई। इसके साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया है कि ये छूट सिर्फ इस साल सेना में भर्ती में होने वालों के लिए की गई है।