
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। किश्तवाड़ में सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकाप्टर में 2 से 3 लोग सवार थे। मछना गांव के पास सेना का ये हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। राहत की बात ये है कि हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित है लेकिन उन्हें हल्की चोटें आई है। इसके इलाज के उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम को रवाना क दिया गया है और बचाव और राहत काम जारी है। सेना का हेलीकाप्टर जहां क्रैश हुआ है वहां पर घना जंगल है।
#BREAKING: जम्मू के किश्तवाड़ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलटों को आई हल्की चोटें..@manishindiatv दे रहे हैं ज्यादा जानकारी #helicopterscrash #JammuKashmir #Jammu #Kashmir #Video pic.twitter.com/k8nHumd7oM
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) May 4, 2023
सेना के अधिकारी ने खुद इस घटना की जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में पायलट सुरक्षित है लेकिन मामूली चोटें लगी है। हालांकि हेलीकाप्टर क्रैश किस वजह से हुआ है सेना की तरफ से इस पर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं घटनास्थल से हेलीकाप्ट की फोटो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि नदी के किनारे हेलीकाप्टर को लैंड करने की कोशिश की गई थी।
सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सेना के अधिकारी pic.twitter.com/ndWrq2W90S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
बता दें कि सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले 16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के बोमडिला के पश्चिम मंडला हिल्स में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें दो पायलट शहीद हो गए थे। इसके अलावा अरुणाचल के तंवाग में भी भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में एक पायलट की जान भी चले गई थी।
#UPDATE | Both the pilots involved in the crash have lost their lives: Army officials https://t.co/wfC2uNwbs4
— ANI (@ANI) March 16, 2023