newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin: सचिन को लप्पू कहने वाली महिला को मिला करनी सेना का सपोर्ट, कही ये बात

Sachin as lappu: अब करनी सेना प्रदेश अध्य़क्ष करण ठाकुर गीता भाटी से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनकी मुलाकात मिथलेश भाटी से भी हुई। उन्होंने मिथलेश भाटी की हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिया।

नई दिल्ली। सचिन से प्यार करने का दावा करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इन दिनों खासा सुर्खियों में है। बिना किसी दस्तावेज के पहले वो नेपाल पहुंची और इसके बाद भारत आई। नेपाल में उसने सचिन के साथ काठमांडू स्थित मंदिर में शादी की। लेकिन, मंदिर के पुजारी ने स्पष्ट कर दिया कि यहां तो शादी होती ही नहीं है, जिसके बाद सीमा के दावे पर सवाल उठे। फिलहाल, सीमा से जांच एजेंसियों द्वारा पूछताछ का सिलसिला जारी है। वहीं, आज सीमा ने अपने द्वारा साझा किए गए वीडियो में दो टूक कह दिया कि जांच एजेंसियों द्वारा अभी तफ्तीश जारी है। अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं, लेकिन आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण में मिथलेश भाटी नामक महिला यकायक चर्चा में आ गई। आइए, आगे जानते हैं कि कौन हैं मिथलेश भाटी?

Seema Haider

दरअसल, बीते दिनों मिथलेश भाटी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन को झींगुर और लप्पू कह दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। लोगों में झींगुर और लप्पू का अर्थ जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच गई। जिसके बाद उन सभी महिलाओं ने अपने पति को तलाक देना शुरू कर दिया जो कि अपनी पत्नी से कम सुंदर और छोटे कद के हैं। इसके बाद इस पूरे मामले में वकील एपी सिंह की एंट्री हुई।

बता दें कि वकील एपी सिंह ने सीमा हैदर का पक्ष लिया। जिसके बाद मिथलेश भाटी को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, वकील एपी सिंह ने मिथलेश भाटी द्वारा सीमा हैदर के संदर्भ में इस्तेमाल किेए गए शब्दों को अपमानजनक बताया। एपी सिंह ने मिथलेश भाटी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उधऱ, मिथलेश भाटी का कहना है कि लप्पू और झींगुर जैसे शब्दों में किसी भी प्रकार से अपमान की भावना प्रकट नहीं होती है। यह सामान्य शब्दाबली हैं, जिनका उपयोग हमारे यहां आम बोलचाल की भाषा में होता है, लेकिन वकील एपी सिंह इसे बेवजह तूल दे रहे हैं।

उधर, अब करनी सेना के प्रदेश अध्य़क्ष करण ठाकुर गीता भाटी से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनकी मुलाकात मिथलेश भाटी से भी हुई। उन्होंने मिथलेश भाटी को हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वकील एपी सिंह को नोटिस जारी किया जाएगा।

बीते दिनों सीमा हैदर का वीडियो भी सामने आया था। जिमसें वो तिरंगा फहराती हुई नजर आ रही थी। इस दौरान उसने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। इस बीच उसने सरकार से भारत की नागरिकता दिए जाने की भी मांग की थी। सीमा ने कहा था कि अब वो सचिन के साथ ही रहना चाहती है। वो पाकिस्तान मेंनहीं जाना चाहती है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसे वहां मार दिया जाएगा। फिलहाल, सीमा हैदर पर जांच एजेंसियों की पैनी निगाहें हैं। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।