newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arnab Goswami: अर्नब ने खुद बताई टीआरपी घोटाले की सच्चाई, बताया क्यों बनाया गया उन्हें निशाना

इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर खुलकर बात की है। वहीं, रेटिंग घोटाला मामले में कहा कि इसे मेरे खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि मीडिया में एक-दूसरे संस्थानों के बीच पटखनी देने के लिए अंधी लड़ाई लगी रहती है।

नई दिल्ली। अपने तीखे सवालों से पैनेलिस्टों के चारों खाने चित करने वाले देश के जाने माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी जब खुद सवालों के दंगल में कूदे तो उस मंजर को देख हर किसी के होश फाख्ता हो गए। अपने सवालों की दहाड़ से देश की चौहद्दी को गुंजयमान कर देने वाला पत्रकार जब खुद सवालियां कुर्सी पर विराजमान हुआ तो यकीन मानिए देश की निगाहें उस जीवंत क्षण का साक्षी बनने की जद्दोजहद में जुट गई। इतना ही नहीं, तरकश से निकले सवालों से अर्नब ना पीछे भागे ना ही खुद को महफूज रखने की कोशिश की, बल्कि उन सवालों का सामना किया। आइए, हम आपको अर्नब से इंटरव्यू में पूछे गए सवालों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पूर्व पुलिस अफसर ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि का केस किया, रिपब्लिक टीवी के कुछ लोगों से आज पूछताछ | TRP Scam: Republic TV Arnab Goswami News | Mumbai Retired Police

दरअसल, टीवी रेटिंग घोटाला के आरोपों में घिरे वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ ईडी जांच कर रही थी। बीते दिनों ईडी ने उक्त प्रकरण में टीवी रेटिंग को लेकर आरोपपत्र दायर किया, जिसमें ‘आर भारत’ को क्लीन चिट दे दिया गया है। ईडी ने अपने आरोपपत्र में कहा कि टीवी रेटिंग घोटाला मामले में अर्नब के खिलाफ के किसी भी प्रकार का ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे कि उन्हें दोषी करार दिया जा सकें। उधर, ईडी के आरोपपत्र में क्लीन चिट मिलने के बाद अर्नब गोस्वामी का अपने प्रतिद्वंदी चैनलों के खिलाफ रौद्र रूप देखने को मिला है। इस बीच बीते दिनों उन्होंने टीवी 9 भारत वर्ष के एमडी वरुण दास के कार्यक्रम में उपरोक्त प्रकरण को लेकर इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का बेबाकी से जवाब दिया।


इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों पर खुलकर बात की है। वहीं, रेटिंग घोटाला मामले में कहा कि इसे मेरे खिलाफ एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा कि मीडिया में एक-दूसरे संस्थानों के बीच पटखनी देने के लिए अंधी लड़ाई लगी रहती है। खासकर ऐसे में उन लोगों को इस दिशा में निशाना बनाया जाता है, जो इस पेशे में आकर अपना करियर बनाना चाहते हैं। अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इसी कड़ी में इन लोगों ने मुझे भी निशाना बनाने की कोशिश की है, लेकिन इन्हें किसी भी प्रकार की कोई कामयाबी नहीं मिली।

Republic TV Editor And Founder Arnab Goswami Arrested In Mumbai By Raigarh Police- Ann | Arnab Goswami Arrested: रिपब्लिक टीवी के फाउंडर अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

इंटरव्यू के दौरान अर्नब ने कहा कि मीडिया में अब रेटिंग प्रणाली को लोगों ने पंगु बनाकर रख दिया है। इस बीच उन्होंने भारत में मीडिया रेटिंग के साथ ही विदेशों में मीडिया की स्थिति को लेकर भी बात की है। इसके साथ ही उन्होंने वरुण दास को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मैं आपका शुक्रिया करता हूं कि आपने मुझे ये मंच दिया कि मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के बारे में खुलकर बात कर सकूं। बता दें कि ईडी की चार्जशीट में खुद को मिले क्लीन चिट के बाद से अर्नब अपने प्रतिद्वंदी चैनलों के खिलाफ हमलावर हो चुके हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में अर्नब क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।