newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: भड़काऊ बयान देने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम की 27 दिन बाद गिरफ्तारी और एक दिन में ही जमानत

Rajasthan: उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस के साथ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप और विपक्ष के हमले तेज होने लगे थे. जिसके दबाव में पुलिस ने उसे कल गिरफ्तार किया।

नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट में पेनलिस्ट द्वारा शिवलिंग के ऊपर दिए गए उकसावे वाले बयान के प्रतिउत्तर पर मचे बवाल पर बूंदी के मौलाना मुफ़्ती नदीम ने 3 जून को पुलिस की मौजूदगी में कलेक्टर ऑफिस पर भड़काऊ बयान दिया था। काफी विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने FIR दर्ज तो की लेकिन पुलिस आरोपी को 26 दिन तक भी गिरफ्तार नहीं कर पायी और उदयपुर में तालिबानी अंदाज में हुई कन्हैयालाल की नृशन्स हत्या के बाद जब मौलाना मुफ़्ती का वीडियो पुनः वायरल हुआ तो पुलिस ने मुफ़्ती नदीम को 1 जुलाई को गिरफ्तार कर उसी दिन कोर्ट में पेश कर दिया। बूंदी पुलिस ने कोर्ट में उसके रिमांड की मांग की जरुरत नहीं समझी और इसलिए कोर्ट ने आरोपी मुफ़्ती नदीम को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। मुफ़्ती नदीम की ओर से जमानत की अर्जी लगाई गयी जिस पर कल ही सुनवाई हो गयी और आदेश आरक्षित रखा गया। आज उसी आदेश की अनुपालना में मुफ़्ती को जमानत दे दी गयी।उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के बाद मौलाना मुफ्ती को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस के साथ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप और विपक्ष के हमले तेज होने लगे थे. जिसके दबाव में पुलिस ने उसे कल गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद से ही कोतवाली पुलिस थाने के बाहर मौलाना के समर्थक जुटना शुरू हो गए थे।

मुफ़्ती ने आंख निकालने, ऊंगली तोड़ने की दी थी धमकी

03 जून को मौलाना मुफ़्ती नदीम ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा था, “अगर कोई आंख उठाएगा उसकी आंख नोच लेंगे अगर कोई उंगली उठाएगा तो उसकी उंगली तोड़ देंगे. वह कोई हाथ उठाएगा तो हाथ काट देंगे.”  उन्होंने कहा आगे कहा था, “हमारे मोहम्मद पैगंबर के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई नहीं करेगा और एक्शन नहीं लेगा तो मुस्लिम समाज रिएक्शन करना भी जानता है. उन्होंने बूंदी शहर और देश के मुसलमानों को उकसाते हुए कहा कि हमने जब जब भी किसी के खिलाफ आवाज उठाई है तो वह बचा नहीं है।

 

बीजेपी के कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने मौलाना मुफ़्ती की कल गिरफ्तारी और आज जमानत होने पर अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया साथ ही पुलिस के लचर रवैये पर भी कटाक्ष किया। संदीप शर्मा ने कहा “अशोक गहलोत सरकार में पुलिस प्रशसन दबाव में है,प्रशासन दबाव में पक्षपात करके एक तरफ़ा कारवाही करता है। बूंदी पुलिस का नेटवर्क क्या इतना कमजोर था की 3 जून को उन्हीं की मौजूदगी में बयां देने वाले आरोपी को  पकड़ने में 26 दिन लग गए और पकड़ने के तुरंत बाद ही उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया जहाँ उस आरोपी के नेटवर्क की जाँच करने के लिए रिमांड तक नहीं माँगा गया और इसी वजह से आज उसकी जमानत भी हो गयी। पुलिस के द्वारा दबाव में की गयी लचर कार्यवाही से समाज में अच्छा संदेश नहीं गया है।