Rajasthan: हिंदू महिलाओं के पर्सनल डाटा को इस्लामिक देश भेजने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, अंडर गारमेंट कंपनी को कर रहा था ब्लैकमेल

Rajasthan: 25 मई को फिर हैकर ने कंपनी को ई-मेल भेजकर सिस्टम की कमजोरी बताते हुए पैसे की डिमांड की। अगले दिन कंपनी से भेजे गए ई-मेल को भी ट्वीट कर दिया। इस बीच ये ही ट्विटर धारक रेलवे के ग्राहकों के बारे में लिखा कि हिन्दू लड़कियां डेटा इस्लामिक देशों को भेजा जा रहा है। आरोपी ने ट्विटर पर महिलाओं को सतर्क रहने की भी सलाह दी थी।

Avatar Written by: June 5, 2023 11:23 am

नई दिल्ली। ऑनलाइन ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ये ठगी एक ऑनलाइन लेडीज अंडर गारमेंट्स की सप्लाई करती है, इससे डाटा को चुराकर अपराधियों ने ब्लैकमेल करने का प्रयास किया था, जिसमें कंपनी से कुछ पैसे भी हड़प लिए गए थे। जानकारी के मुताबिक करीब 15 लाख हिंदू महिलाओं के अंडर गारमेंट साइज, नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां चुराकर इस्लामिक देशों को बेचने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए ब्लैकमेल करने वाले हैकर को राजस्थान से पकड़ लिया है जो कि उदयपुर का निवासी बताया जा रहा है। ब्लैकमेल करने वाले आरोपी का नाम संजय सोनी बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक हैकिंग करने के बाद आरोपी ने ई-मेल के जरिए कंपनी को बताया कि उसने कंपनी के सर्वर को हैक करके 15 लाख हिंदू महिलाओं का पर्सनल डाटा चोरी कर लिया है। इसके बाद आरोपी ने 16 मई को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 15 लाख हिंदू महिलाओं को डाटा को चुराकर वो अब इस्लामिक राष्ट्रों को बेचने जा वाला है। इस पूरे केस में ADG SOG अशोक राठोड की दिशानिर्देशों में कार्रवाई की गई है। इस बारे में पुलिस में दर्ज शिकायत में इस अंडर गारमेंट बेचने वाली कंपनी के पदाधिकारी उमेश विजय ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उसमें लिखा था कि उनकी कंपनी के साथ वर्तमान समय में तकरीबन 92 लाख ग्राहक ऑनलाइन जुड़े हुए हैं। 24 अप्रैल को हैकिंग संबंधी मेल ब्लैकमेलर ने उन्हें भेजा था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 25 मई को फिर हैकर ने कंपनी को ई-मेल भेजकर सिस्टम की कमजोरी बताते हुए पैसे की डिमांड की। अगले दिन कंपनी से भेजे गए ई-मेल को भी ट्वीट कर दिया। इस बीच ये ही ट्विटर धारक रेलवे के ग्राहकों के बारे में लिखा कि हिन्दू लड़कियां डेटा इस्लामिक देशों को भेजा जा रहा है। आरोपी ने ट्विटर पर महिलाओं को सतर्क रहने की भी सलाह दी थी।