
नई दिल्ली। जमीयत-उलेमा-ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और जमीयत के धर्मगुरु मौलाना अरशद मदनी मुश्किल में फंस गए है। हिंदू सेना ने महमूद मदनी और अरशद मदनी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। हिंदू सेना ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर दोनों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। जमीयत की बैठक में विवादित बयान को लेकर ये शिकायत की गई है। बता दें कि अरशद मदनी ने जमीयत के मंच से रविवार को अल्लाह और ओम को एक बताया था। हिंदू सेना के लोगों ने अपनी नाराजगी जताई थी। जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब ये पूरा मामला दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास चिट्ठी के रूप में पहुंच गया है।
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में कहा, दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर जमीयत के वरिष्ठ नेता अरशद मदनी और प्रमुख महमूद मदनी के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत के 34वे अधिवेशन में चाचा भतीजे के संबोधन पर ना सिर्फ विवाद हुआ, बल्कि इससे धार्मिक फसाद पैदा हुआ और हिंदू पर जैन धर्मगुरुऔ ने मंच से वॉकआउट कर दिया।
मदनी बंधुओं के बयानों से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। दारुल देवबंद उलूम के चीफ धर्मगुरु अरशद मदनी एवम जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी के उलझूल बयानों से देश में अस्थिरता का माहौल उत्पन्न हो सकता है अत: आपसे निवेदन है कि इनके खिलाफ धार्मिक उन्माद का मामला दर्ज किया जाए।
#WATCH दिल्ली: जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी के संबोधन के बाद मंच पर उपस्थित आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “हम उनके(अरशद मदनी) वक्तव्य से सहमत नहीं है। हम केवल आपस में मिलजुल कर रहने से सहमत हैं।” https://t.co/LB4GPrpL39 pic.twitter.com/kNSH849N42
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023
गौरतलब है कि मौलाना अरशद मदनी ने जमीयत के अधिवेशन में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अल्लाह और ओम एक है, धरती पर सबसे पहले इस्लाम आया। उनके इस बयान पर आचार्य लोकेश मुनि (जैन मुनि) ने नाराज़गी जाहिर की। उन्होंनेकहा, “हम उनके(अरशद मदनी) वक्तव्य से सहमत नहीं है।” इसके बाद वो मंच छोड़कर चले गए थे।