newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arunachal Pradesh And Sikkim Assembly Election Results In Hindi: अरुणाचल प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार, 60 सीटों में से 46 सीटें दर्ज की जीत, सिक्किम में एसकेएम को बहुमत, 32 में से 31 पर लहराया परचम

Arunachal Pradesh And Sikkim Assembly Election Results LIVE In Hindi: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। 4 जून को ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे। उससे पहले आज अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है।

नई दिल्ली। सिक्किम में हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने भारी जीत हासिल की है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य विधानसभा की 32 सीटों में से पार्टी ने 31 सीटों पर जीत हासिल की है। एक सीट सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने जीती है। कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियाँ इन चुनावों में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही हैं। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में, भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए तैयार है। विधानसभा की 60 सीटों के लिए मतगणना समाप्त होने के साथ, भाजपा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 46 सीटें जीत ली हैं। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPEP) ने 5 सीटें हासिल की हैं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा, नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 3 सीटें जीती हैं। कांग्रेस राज्य में केवल 1 सीट हासिल करने में सफल रही है। इसके अलावा, तीन स्वतंत्र उम्मीदवार भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विजयी हुए हैं।

सिक्किम चुनाव परिणाम

पार्टी लीड जीत
एसकेएम 08 23
एसडीएफ 00 01
कुल सीटें 08 24

अरुणाचल चुनाव परिणाम

पार्टी लीड जीत
बीजेपी 05 41
कांग्रेस 01 00
एनसीपी 02 01
एनपीपी 01 04
पीपीए 00 02
अन्य 01 02
कुल सीटें 10 50

 

-ताजा रुझानों के मुताबिक सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजों में अभी सत्तारूढ़ एसकेएम 31 सीट पर आगे है। वहीं, एसडीएफ का 1 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है।

-मतगणना की ताजा जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 33 सीट पर आगे है। वो 10 विधानसभा सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में अरुणाचल प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार बनती दिख रही है। ताजा रुझानों में एनपीईपी 6 और अन्य 9 विधानसभा सीट पर बढ़ते बनाए हुए हैं।

-अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के जो 10 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं, उनमें मुक्तो सीट से सीएम पेमा खांडू, बोमडिला से डोंगरू सियोंगजू, ईटानगर से तेची कासो, सागली से रातू तेकची, जीरो हापोली से हागे अप्पा, ताली से जिक्को ताके, तालिहा से न्यातो दुकाम, रोइंग से मुच्चू मीठी, हायूलियांग से दासांग्लू पुल और चोउखोम सीट से चौना मीन शामिल हैं।

-ताजा जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी 8 सीटों पर और सिक्किम में 1 सीट पर आगे है। सिक्किम में सत्तारूढ़ एसकेएम 4 सीटों पर आगे चल रही है।

-अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों वाली विधानसभा में से 50 के लिए चुनाव हुए थे। इन सीटों पर 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। बीजेपी यहां 10 सीटें पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है।

-अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश में दिखी। वहीं, सिक्किम में एसकेएम अगर फिर जीती, तो दोबारा सत्ता पर वो कब्जा करेगी।

-सिक्किम विधानसभा में 32 सीटों के लिए वोट डाले गए थे। यहां मुख्य मुकाबला सीएम प्रेम सिंह तमांग की सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानी एसकेएम और पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग की पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट एसडीएफ में है। यहां आज 146 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है।

-सिक्किम विधानसभा चुनाव में एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। बीजेपी ने यहां 31 सीटों पर चुनाव लड़ा है। सीएपी सिक्किम ने 30 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।