newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Maliwal Targeted Arvind Kejriwal and Bibhav Kumar : अरविंद केजरीवाल ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को दिए बड़े इनाम, आप सांसद स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना

Swati Maliwal Targeted Arvind Kejriwal and Bibhav Kumar : स्वाति ने लिखा, पहले इनाम के तौर पर बिभव कुमार को पंजाब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार का बेशक़ीमती पद, जो राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है वो दिया गया। इसी के साथ आप के वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता से उनका सरकारी बंगला 10, फिरोजशाह रोड खाली कराकर बिभव कुमार को रहने के लिए दिया गया।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर दिल्ली के पूर्व सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके पूर्व पीए बिभव कुमार पर भड़ास निकाली है। साथ ही उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी घेरते हुए उनसे सवाल किया है। स्वाति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट में लिखा, मुझे मारने, पीटने के लिए अरविंद केजरीवाल ने अपने लाडले गुंडे बिभव कुमार को बड़े-बड़े ईनाम दिये हैं। स्वाति ने लिखा, पहले इनाम के तौर पर बिभव कुमार को पंजाब मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार का बेशक़ीमती पद, जो राज्य का सबसे बड़ा प्रशासनिक पद है वो दिया गया। इसी के साथ आप के वरिष्ठ सांसद एनडी गुप्ता से उनका सरकारी बंगला 10, फिरोजशाह रोड खाली कराकर बिभव कुमार को रहने के लिए दिया गया।

स्वाति ने कहा कि पंजाब पुलिस के डीजीपी, सरकार के मुख्य सचिव अब गुंडे को रिपोर्ट कर रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली युवा देश छोड़कर जा रहे हैं और यहाँ गुंडों को लाखों रुपये की तनख़्वाह, गाड़ियाँ-बंगले और नौकर-चाकर दिये गये हैं। वहीं वरिष्ठ सांसद को उनके घर से निकालकर उनका घर इस गुडे को रहने के लिए दिया गया है। वरिष्ठ सांसद से इस उम्र में उनका घर छीना गया। ये गुंडा इस घर में गैरकानूनी ढंग से रह रहा है।

मालीवाल ने सवाल उठाया कि जिस आदमी को सुप्रीम कोर्ट तक ने गुंडा कहा, उसको बेल की शर्तों का उल्लंघन करते हुए केजरीवाल द्वारा इतना बढ़ावा क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि सोचिए इस आदमी के पास कितने राज छुपे होंगे? आप सांसद ने पंजाब सीएम भगवंत मान से सवाल किया कि अगर गुंडे पंजाब सरकार चलायेंगे, तो पंजाब की महिलायें कैसे सुरक्षित रहेंगी? आपके घर पर भी बहन, बेटी हैं। एक मुख्यमंत्री को अपने आपको इस प्रकार रबर स्टाम्प नहीं बनने देना चाहिए।