
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Election 2021) चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक-दूसरे को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं हैं। वहीं इस बीच आखिरकार मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भाजपा में शामिल हो गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को रैली के लिए कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में बने मंच पर भाजपा का झंडा लहराकर वह पार्टी में शामिल हुए। राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
वहीं जब कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर लोगों को संबोधित करने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और फिर पीएम मोदी का स्वागत मंच पर मौजूद पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया। इसके बाद भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती ने भी पीएम मोदी को गमछा देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मिथुन दा और पीएम मोदी एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलते नजर आए।
मंच पर जैसे ही पीएम मोदी का पैर छूने के लिए झुके मिथुन चक्रवर्ती, देखिए उन्होंने क्या किया?
read – https://t.co/3jWB5SUcpt#MithunChakraborty @narendramodi @BJP4Bengal #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/sHZ8M1FKPd
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) March 7, 2021
वहीं पीएम मोदी के सामने आने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की पीएम ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने मिथुन दा के हाथ पकड़ लिए और उनको पूरी इज्जत दी। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भी मिथुन चक्रवर्ती के लिए तारीफों के खूब पुल बांधे।
वहीं भाजपा में शामिल होते ही अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने हुंकार भरते हुए कहा कि हम गरीबों के लिए कुछ करना चाहते हैं। हम बंगाल में रहने वाले सभी को बंगाली मानते हैं। जो हमारा हक छीनने की कोशिश करेगा, हम खड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा नाम मिथुन चक्रवर्ती है। मैं जो बोलता हूं वो करता हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि बंगाली हूं।
Actor Mithun Chakraborty joins BJP at PM Shri @narendramodi‘s rally at Brigade Parade Ground, Kolkata.#ModirSatheBrigade pic.twitter.com/gvIMfmmNFb
— BJP (@BJP4India) March 7, 2021
भिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भाजपा में लाने की कोशिशें पिछले डेढ़ महीने में परवान चढ़ीं। बीते 16 फरवरी को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मिथन चक्रवर्ती ने भेंट की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगीं थीं। अब प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता रैली के मौके पर भाजपा में शामिल होकर उन्होंने सभी अटकलों को विराम दे दिया। माना जा रहा है कि मिथुन की लोकप्रियता से बंगाल में भाजपा को चुनानी लाभ हो सकता है। मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पूर्व वह तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे।