newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Awas Yojana : पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही महिला प्रेमी संग फरार, यूपी में सामने आए इस तरह के 11 मामले

PM Awas Yojana : महाराजगंज के डीएम ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। परियोजना निदेशक ने जब निचलौल ब्लॉक में सचिवों के साथ मीटिंग कर योजना की समीक्षा की तब इन मामलों की जानकारी हुई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के तहत मिलने वाली रकम को गबन करने के पहले भी कई केस सामने आ चुके हैं, मगर आज हम आपको ऐसे मामला बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आप न सिर्फ हैरान होंगे बल्कि आपको हंसी भी आएगी। यूपी के महाराजगंज में एक महिला को जैसे ही पीएम आवास योजना की पहली किस्त मिली वो अपने पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। हैरानी वाली बात यह है कि जिले में यह ऐसा एकलौता मामला नहीं है। इसी से मिलते जुलते कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें या तो महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गईं या नेपाल जाकर रहने लगी। महाराजगंज के डीएम ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। परियोजना निदेशक ने जब निचलौल ब्लॉक में सचिवों के साथ मीटिंग कर योजना की समीक्षा की तब इन मामलों की जानकारी हुई। वहीं कुछ मामलों में महिलाओं के पतियों ने खुद ही जाकर यह जानकारी दी।

इस तरह के मामले प्रकाश में आने के बाद जब संबंधित सचिवों ने लाभार्थी महिलाओं के घर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि एक महिला तो पहली किश्त मिलते ही प्रेमी संग फरार हो गई है। इसी प्रकार एक अन्य महिला लाभार्थी पहली किश्त की राशि लेकर नेपाल चली गई और अब वहीं रहती है। एक अन्य लाभार्थी महिला ने आवास योजना की पहली किस्त मिलते ही अपना ससुराल छोड़ दिया और अब मायके में जाकर रहने लगी। अब इसमें सबसे बड़ी समस्या उन महिलाओं के पतियों के सामने आ रही है जिनकी पत्नी पैसा लेकर फरार हो गईं क्योंकि न तो उनको पहली किस्त मिल पाई और अब शासन ने उनकी अगली किस्त भी रोक दी। आपको बता दें कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को खुद का पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगभग 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।