
नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। हमेशा ही वो अपने विवादित बयान को लेकर वो चर्चा में बने रहते है। इसके साथ ही ओवैसी लोगों के निशाने पर आ जाते है। लेकिन इस बार AIMIM प्रमुख किसी और वजह से सुर्खियों में है। दरअसल इस बार वो जिम में अपना दमखम दिखाने की वजह से चर्चा में है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ओवैसी ट्रेनर के सामने जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
◆ जिम में पसीना बहा रहे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, वीडियो हो रहा वायरल #AIMIM |@asadowaisi | Courtesy – @KP_Aashish pic.twitter.com/9vCqJIbaHl
— News24 (@news24tvchannel) July 12, 2023
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन-
वहीं ओवैसी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। यूजर्स AIMIM चीफ के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे है। आयुष नाम के यूजर ने उन पर तंज कसते हुए लिखा, जिम जिहाद?
मनजीत सिंह नाम के यूजर ने ओवैसी पर चुटकी लेते हुए लिखा, ”भाजपा को जीतना है 2024 में उसकी ही तैयारी चल रही है।”
भाजपा को जीतना है 2024 में उसकी ही तैयारी चल रही है
— Manjeet Singh Ghoshi (@ghoshi_manjeet) July 12, 2023
बता दें कि इससे पहले ओवैसी ने कांवड़ यात्रा के चलते मीट की शॉप को बंद कराए जाने को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला था। इतना ही नहीं AIMIM ने इसे यूनिफॉर्म सिविल कोड से जोड़ दिया। ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, ”सड़क पर नमाज़ अदा करो तो FIR हो जाता है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए गोश्त की दुकानें ढका कर बंद करवा दी जा रहीं हैं।“धार्मिक भावनाओं” के नाम पर रोज़गार का हक़ छीन लेना शर्मनाक बात है।”
सड़क पर नमाज़ अदा करो तो FIR हो जाता है, लेकिन कांवर यात्रा के लिए गोश्त की दुकानें ढका कर बंद करवा दी जा रहीं हैं।“धार्मिक भावनाओं” के नाम पर रोज़गार का हक़ छीन लेना शर्मनाक बात है।@narendramodi क्या “एक देश में दो क़ानून” नहीं हैं? आपकी “समान नागरिकता” की बातें ढोंग…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 12, 2023
पीएम मोदी को टैग करते हुए ओवैसी ने कहा, क्या “एक देश में दो क़ानून” नहीं हैं? आपकी “समान नागरिकता” की बातें ढोंग है।”