newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली में ASI की बेकाबू कार का कहर, 6 गाड़ियों को एक के बाद एक मारी टक्कर, 3 लोग घायल

Delhi: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बचाव-राहत का काम किया और मामला भी दर्ज कर लिया है। अब पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का ब्लड सैंपल भी लेगी, जिससे ये पता लगाया जा सके कि वो नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहे थे।

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में एक भयंकर एक्सीडेंट देखने को मिला, जिसमें कई लोग बुरी तरीके घायल हो गए। एक बेकाबू कार ने रेड लाइट पर खड़ी 6 गाड़ियों को टक्कर मारी दी। जिसमें कार समेत बाकी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली स्विफ़्ट कार को  दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर चला रहे थे। हादसे में  दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बुरी तरीके से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

6 गाड़ियों को मारी टक्कर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बचाव-राहत का काम किया और मामला भी दर्ज कर लिया है। अब पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का ब्लड सैंपल भी लेगी, जिससे ये पता लगाया जा सके कि वो नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहे थे। हादसा बीती रात  12:30 बजे का है। इस स्विफ़्ट कार से बाकी 6 गाड़ियों को टक्कर मारी गई, उसकी कंडीशन बहुत खराब हो चुकी है। गाड़ी बीच सड़क पर पलटी मिली। कहा जा रहा है कि गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी जिसके वजह से ये हादसा हुआ। बताया ये भी जा रहा है कि 6 गाड़ियों में पुलिस की पीसीआर वैन भी शामिल थी।

Pandav Nagar.

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का ब्लड सैंपल भी ले लिया गया है। मामला ओवर स्पीड का भी है। जिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने बाकी गाड़ियों को टक्कर मारी वो आउटर डिस्ट्रिक्ट में तैनात बताया जा रहा है। दिल्ली में सर्दी और नए साल के जश्न के चक्कर में बीते दिनों से सड़क दुर्घटना के मामले बढ़े हैं। पुलिस लगातार रात में पेट्रोलिंग करती रहती है लेकिन फिर भी हादसों में कोई कमी नहीं हैं।