newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Khera Row: ‘आरोपी ने बिना शर्त माफी मांगी..’ असम CM हिमंत सरमा ने ट्वीट कर किया दावा

Pawan Khera Row: गौरतलब है कि पवन खेड़ा ने वाराणसी में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के पिता का अपमान कर दिया था। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ। उनके इस बयान को लेकर भाजपा भड़क गई थी। इसके बाद पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

नई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। पवन खेड़ा को रायपुर में होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में जाने से पहले प्लेन नीचे उतार दिया गया और दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने असम पुलिस की सिफारिश पर उनको गिरफ्तार किया था। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। फिर विरोध में धरने पर बैठ गए। वहीं पवन खेड़ा की गिरफ्तारी का मामला सर्वोच्च अदालत तक जा पहुंचा। कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी थी। इसी बीच अब मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम हिंमत ने ट्वीट कर इस पूरे प्रकरण पर पवन खेड़ा को लेकर एक दावा किया है।

Pawan Khera

सीएम सरमा का कहना है कि कांग्रेस नेता खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी के पिता पर विवादित कमेंट के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांग ली है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता की ओर सर्वोच्च अदालत में दायर रिट याचिका की फोटो भी साझा की। गौरतलब है कि पवन खेड़ा ने वाराणसी में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के पिता का अपमान कर दिया था। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ। उनके इस बयान को लेकर भाजपा भड़क गई थी। इसके बाद पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ, वाराणसी और असम में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

himanta-biswa-sarma

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ” कानून की महिमा हमेशा बनी रहेगी। आरोपी ने बिना शर्त माफी मांगी है, सार्वजनिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखते हुए आगे से कोई भी राजनीतिक विमर्श में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेगा।”

जानिए क्या कहा था पवन खेड़ा ने-